6 को विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ मनेगा विधायक बच्चू कडू का जन्मदिन
चांदूर बाजार फसल मंडी व प्रहार पार्टी की ओर से अनेकों आयोजन
चांदूर बाजार /दि.4- अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा दिव्यांग कल्याण मंत्रालय अभियान के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के जन्मदिवस उपलब्ध में चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 6 जुलाई को किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में चांदूर बाजार स्थित मायी वच्छलाताई लंगोटे मंगल कार्यालय में महाआरोग्य कैम्प, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच, नि:शुल्क चष्मा वितरण, वृक्षारोपण, मोबाइल दवाखाना जैसे आयोजित करने के साथ ही उत्कृष्ट किसान पुरस्कार प्रदान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, सर्वसामान्य नागरिकों एवं दिव्यांगों के अधिकारों हेतु संघर्ष करने वाले विधायक बच्चू कडू की संकल्पना को दिशा देने का कार्य प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत अनेक वर्षों से किया जा रहा है. इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी विधायक बच्चू कडू के जन्मदिवस उपलक्ष्य में किसी भी तरह के तामझाम पर खर्च करने की बजाय विभिन्न सामाजिक उपक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसके तहत विगत 19 जून से 5 जुलाई तक करजगांव, आसेगांव, हिरुलपूर्णा, बेलोरा, तलेगांव मोहना व घाट लाडकी जैसे गांवों में प्रहार जनशक्ति पार्टी, जीवन आधार सामाजिक संस्था व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल के जरिए महाआरोग्य कैम्प, रक्तदान शिविर व तत्काल नि:शुल्क ऑपरेशन सेवा जैसे सामाजिक उपक्रम चलाये गये. वहीं 6 जुलाई को चांदूर बाजार में विधायक बच्चू कडू के जन्मदिवस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए विधायक बच्चू कडू की माताजी दिवंगत मीराबाई बाबाराव कडू की स्मृति में मोबाइल दवाखाने का लोकार्पण भी किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा चांदूर बाजार तहसील सहित समस्त जिले के नागरिकों से इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.