अमरावती

मराठा आरक्षण को लेकर विधायक बच्चू कडू ने सरकार को दी सलाह

कहा-जल्दबाजी करके नहीं चलेगा

* पहले 15 दिन की रिपोर्ट देना चाहिए
अमरावती/दि.6– मराठा आरक्षण का विषय काफी संवेदनशील है. महाराष्ट्र सरकार ने इसको लेकर कोई जल्दबाजी करके मतलब नहीं. विगत दो सप्ताह में सरकार ने आरक्षण के किन मुद्दों पर काम किया, इसकी रिपोर्ट पहले मनोज जरांग पाटिल व मराठा समाज को पेश करें. इसके बाद ही आगे का कदम उठाए, यह सलाह विधायक बच्चू कडू ने दी. अमरावती में पत्रकारों से बातचीत करते समय वे बोल रहे थे.
बच्चू कडू ने कहा कि, सरकार ने जल्दबाजी करने के बजाय पहले 15 दिनेां की प्रगति रिपोर्ट दिखाना चाहिए. हाल ही में सरकार मनोज जरांगे पाटिल से तारिख बढाकर मांगने जा रही है. ऐसी जल्दबाजी करने से नहीं चलेगा, यह सलाह विधायक कडू ने सरकार को दी. मनोज जरांगे से सरकार का प्रतिनिधिमंडल सोमवार 6 नवंबर को मिलेगा. सरकार द्वारा मराठा आरक्षण के लिए जरांगे ने दी समयसीमा बढाकर मिलें, यह अपेक्षा प्रतिनिधिमंडल व्यक्त करेगा. इस पर विधायक कडू ने अपनी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार ने जल्दबाजी न करने की सलाह दी. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विधायक बच्चू कडू ने सरकार के समक्ष पहले ही अपनी भूमिका रखी है. सरकार के साथ मध्यस्थता कर दो महिने का समय मांगा गया है. इस दौरान यदि सरकार ने मराठाओं को दगा दिया तो हम मनोज जरांगे पाटील के साथ खडे रहेंगे और आंदोलन में शामिल होकर सरकार को घेरेंगे, यह चेतावनी बच्चू कडू ने इसके पूर्व ही सरकार को दी है.

Back to top button