अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
विधायक बच्चू कडू ने की विदर्भ के राजा की महाआरती…

अमरावती/दि.23- आज सोमवार को हम सब के प्रिय विदर्भ के राजा की विसर्जन रैली हैं. विसर्जन पूर्व राजा की आरती पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के हाथों की गई. इस समय न्यू आजाद मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब, स्वागताध्यक्ष प्रदीप बाजड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शाकाल तिवारी सहित अनेक गणमान्य व राजा के भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे. (फोटो- शुभम अग्रवाल)