अमरावती

विधायक बच्चू कडू के आश्वासन पश्चात

सोनारे दंपत्ति का अनशन पीछे

* अनशन मंडप से मदद, पुनर्वसन सचिव को निर्देश
चांदूर बाजार/दि.5– तहसील के आसेगांव व तलेगांव महसुल मंडल के अतिवृष्टि पीड़ितों को नुकसान भरपाई मिले, इस मांग की पूर्ति के लिए पिंपरी पूर्णा के सोनारे दंपत्ति गत चार दिनों से तहसील कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे थे. पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चू कडू ने अनशनकर्ताओं से भेंट कर उन्हें शासन की मदद की पार्श्वभूमि के बारे में समझाया व वहीं से सीधे राज्य की मदद व पुनर्वसन सचिव असीम गुप्ता से संपर्क साध उन्हें इन दो मंडलों के नुकसानग्रस्त किसानों को मदद की राशि तुरंत भेजने के निर्देश दिये. वहीं तहसील के दो मंडल के पड़ोस में अतिवृष्टि हुए मंडलों को जोड़कर नये से अतिरिक्त निधि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. विधायक कडू की इस तुरंत की गई कार्रवाई से अनशनकर्ताओं को समाधान हुआ व उन्होंने अपना अनशन पीछे लिया. इस समय विधायक बच्चू कडू व तहसीलदार धीरज स्थुल के हाथों इस दंपत्ति को नींबू पानी पिलाया गया.
चांदूर बाजार तहसील के आसेगांव तलेगांव इस मंडल के करीबन 14 हजार किसान पर्जन्यमान यंत्र बिगड़ जाने से अतिवृष्टि की मदद से वंचित रहे. पर्जन्यमान यंत्र बिगड़े की पोल सर्वप्रथम प्रहार ने खोली. कृषि अधिकारी व पर्जन्यमापक यंत्र की देखभाल करने वाली यंत्रणा के अधिकारियों को प्रहार के तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले ने किसानों के सहयोग से आंदोलन कर बंद कर रखा व उनसे यंत्रणा बिगड़ने बाबद लिखित कबुली जवाब लिया. पश्चात मदद मिलने के लिए विविध संगठनाओं ने आंदोलन किये. इसकी दखल लेते हुए विधायक बच्चू कडू ने यह प्रश्न नागपुर अधिवेशन में प्रस्तुत कर शासन व प्रशासन से सवाल किये. जिसकी दखल शासन ने भी लेते हुए इस पर तुरंत कदम उठाये जाने का आश्वासन विधायक बच्चु कडू को दिया. साल बीत जाने के बावजूद मदद की निधि किसानों तक नहीं पहुंचने से पिंपरी के अतिवृष्टिग्रस्त किसान सागर सोनारे ने अपनी पत्नी समीक्षा के साथ नववर्ष की शुरुआत में ही तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया. जिसकी दखल लेते हुए विधायक बच्चू कडू ने अनशनकर्ताओं की भेंट दी व तुरंत राज्य के मदद, पुनर्वसन सचिव असीम गुप्ता से संपर्क साध किसानों की भावनाओं से अवगत कराया व तुरंत मदद निधि भेजने का आदेश दिया. इस समय विधायक कडू को स्वीय सहायक दीपक भोंगाडे, प्रहार के तहसील प्रमुख संतोष किटुकले, राजाभाऊ जामोदकर, सचिन खुले सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button