विधायक बच्चु कडू ने किसानों को दिलाई बडी राहत
विभागीय पानवेली, पानपिंपरी व औषधी उत्पादक किसान विकास अभियान समिती को सरकारी मान्यता
अमरावती/दि.7– अमरावती विभाग के अंजनगांव सूर्जी, अचलपुर, अकोट, हिवरखेड, तेल्हारा, जलगांव जामोद तथा वरवटबकाल सहित जलगांव खानदेश के कई हिस्सों में बारी समाज द्वारा पानवेली व पानपिंपरी जैसी औषधीय गुणधर्मवाली वनस्पतियों की खेती की जाती है. इस फसल को अक्सर किटकजन्य रोगों का सामना करना पडता है और उपज को बाजार में उचित मूल्य भी नहीं मिलता. इसके अलावा उत्पादक किसानों को सरकारी अनुदान मिलने में भी काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसके चलते धीरे-धीरे इन औषधीय वनस्पतियों का उत्पादन घट रहा है. इन तमाम बातों के मद्देनजर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक बच्चु कडू ने राज्यमंत्री रहते समय ही वर्ष 2020 में 20 अक्तूबर को विभागीय आयुक्त कार्यालय में विभागीय आयुक्त एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजीत करते हुए पानपिंपरी व पानवेल की फसलों को अधिकृत रूप से सरकारी दस्तावेज में शामिल करने और उत्पादक किसानोें को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिशानिर्देश जारी किये थे और एक उच्चस्तरीय समिती गठित करने की बात भी कही थी. इन तमाम प्रयासों के चलते राज्य सरकार ने अमरावती विभागीय पानवेली, पानपिंपरी औषधी उत्पादक किसान विकास अभियान समिती को स्थापित करने के निर्देश जारी किये है. जिसके चलते अब क्षेत्र के पानपिंपरी व पानवेली उत्पादक किसानों को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिलेगा.