अमरावती /दि.8- पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू अपने अनूठे आंदोलन और अलग तरीके से किए जाने वाले कामों हेतु विख्यात है. इसी परंपरा को कायम रखते हुए विधायक बच्चू कडू ने कल अपने प्रहार कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बडे अनूठे ढंग से होली का त्यौहार मनाया. जिसके तहत धुलिवंदन पर केवल आपस में रंग खेलने की बजाय उन्होंने गांव में स्थित जिप शाला की दीवारों पर रंग-रोगन करने के साथ-साथ गांव के सार्वजनिक स्थानों की दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेडों के तनों पर रंग लगाने का काम किया.
बता दें कि, विधायक बच्चू कडू ने अपनी दिवंगत माताजी श्रीमती इंद्रीराबाई कडू की स्मृति में विगत वर्ष से शालाओं का रंग-रोगन करने का उपक्रम शुरु किया. जिसके तहत इस बार विधायक बच्चू कडू ने कुरलपूर्णा स्थित जिप शाला में खुद जाकर रंग-रंगोटी की. साथ ही इस समय यह भी कहा कि, अगले वर्ष से प्रहार पार्टी के सभी जिला प्रमुखों को अपने-अपने जिले में कम से कम एक सरकारी शाला का पूरा रंग-रोगन करने हेतु कहा जाएगा.