अमरावतीमुख्य समाचार

सभा से पहले जिला प्रमुखों से मिले विधायक बच्चु कडू

होटल गौरी इन में करीब एक घंटा चली बैठक

अमरावती/दि.1- स्थानीय नेहरू मैदान में प्रहार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शुरू होने से पहले प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक बच्चु कडू ने आज दोपहर करीब 12.30 बजे अपनी पार्टी के सभी जिला प्रमुखों के साथ रहाटगांव मार्ग स्थित होटल गौरी इन में बैठक की. यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. जिसमें विधायक बच्चु कडू ने अपना अगला निर्णय लेने हेतु अपने सभी जिला प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया.
बता दें कि, विधायक रवि राणा के साथ विगत कुछ दिनों से पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चु कडू की जमकर जुबानी जंग चल रही थी. पश्चात विधायक बच्चु कडू ने 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि, या तो इससे पहले विधायक रवि राणा अपने द्वारा लगाये गये आरोपों के सबूत पेश करे, या फिर उनसे माफी मांगे. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए सरकार का समर्थन करनेवाले इन दोनों विधायकों को समझाया-बुझाया और विधायक रवि राणा ने अपने द्वारा लगाये गये आरोप पीछे लेते हुए अपने बयानों को लेकर खेद भी जताया. वहीं विधायक बच्चु कडू ने अपनी भूमिका 1 नवंबर को अमरावती के नेहरू मैदान में आयोजीत कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट करने की बात कही थी. क्योंकि इस समय तक विधायक बच्चु कडू के समर्थक राज्य के अलग-अलग इलाकों से अमरावती के लिए रवाना हो चुके थे. ऐसे में सीएम व डेप्यूटी सीएम की मध्यस्थता के चलते विवाद सुलझ जाने के बाद विधायक बच्चु कडू ने अमरावती में आंदोलन करने की बजाय प्रहार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजीत करने का निर्णय लिया और मुंबई से नागपुर होते हुए अमरावती वापिस पहुंचने के बीती रात ही उन्होंने प्रहार जनशक्ति पार्टी की कोअर कमेटी के साथ कुरलपूर्णा गांव में एक बैठक की. इसके उपरांत आज सुबह राज्य के अलग-अलग जिलों से आये अपनी पार्टी के जिला प्रमुखों के साथ विधायक बच्चु कडू ने गौरी इन में मुलाकात की और अपनी अगली भूमिका को लेकर विचार मंथन किया.

Related Articles

Back to top button