-
राज्य मंत्री के बयान पर सरकार के दो मंत्री आमने-सामने
प्रतिनिधि/ दि.२, अमरावती – राज्य के कृषि राज्य मंत्री व अकोला जिले के पालकमंत्री और आक्रम शैली वाले प्रहार संस्थापक विधायक बच्चू कडू के बयान को लेकर राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में खलबली मच गई थी. जिसमें राज्य की कृषि मंत्री दादा भूसे ने परिस्थिती को संभालकर स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया. किसानो के मामले में कृषि विभाग पर गंभीर न रहने का आरोप राज्यमंत्री बच्चू कडू ने लगाया था. राज्यमंत्री बच्चू कडू के बयान से सरकार में खलबली मच गई थी. कृषि मंत्री दादा भूसे ने विधायक कडू के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, कृषि विभाग किसानों के प्रति गंभीर नहीं होने जैसी कोई स्थिति नहीं है. जैसी-जैसी समस्या सामने आयी है. उसका निराकरण करने का प्रयास कृषि विभाग द्वारा किया जाता है. राज्यमंत्री बच्चू कडू के सुझाव पर विचार करने व उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी व दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसा स्पष्टीकरण राज्य के कृषिमंत्री दादा भूसे ने दिया.
उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्री बच्चू कडू के आक्रमक रवैय्ये से पहली बार सरकार के दो मंत्री आमने-सामने आने की नौबत आ गई. तेज तर्राट नेता तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जिन किसानों का नुकसान हुआ था उनका सर्वे कर पंचनामा करने के पश्चात उन्हें आर्थिक सहायता देने की बात कही थी. इस साल सोयाबीन उत्पादक किसान हताश हुआ है. बोगस बीज के कारण उसकी फसल बर्बाद हुई है. विधायक कडू ने कृषि विभाग पर बरसते हुए कहा था कि, सरकार का कृषि विभाग सोया हुआ है. जब बीज तैयार होते है तब उसमें कुछ बदलाव करने का संदेह भी जताया. सरकार की महाबीज कंपनी द्वारा २ से ३ हजार रुपए में बाजारों में घटिया बीज बेचा गया था. किसानों को ८ हजार रुपए में भी बेचने की आंशका जताई साथ ही यह भी कहा कि, पिछले ५० सालों से यही हो रहा है. बोगस बीज बनाने वाली कंपनी के मालिकों की पिटाई होनी चाहिए, और उन पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी विधायक कडू द्वारा दी गई.