निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक भुयार आक्रामक
प्रस्तावित विकास कार्यों को मंजूरी देने की मांग
मोर्शी / दि.२३- विधायक देवेंद्र भुयार ने बजट सत्र २०२३-२४ में विकास कार्यों सहित मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के किसानों, खेतिहर मजदूरों एवं आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आक्रामक रुख अपनाया है. मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में जुलाई से अगस्त २०२२ तक वरूड शहर में भारी बारिश के कारण चूड़ामन नदी में आई बाढ़ से इसमें लगभग ७०० मकान क्षतिग्रस्त हो गए और २०१९ में मोर्शी शहरों में बाढ़ के कारण ४५० घरों को भारी नुकसान पहुंचा. भविष्य में अतिवृष्टि व बाढ़ से नागरिकों के मकान का नुकसान न हो इसके लिए वरूड व मोर्शी शहर में चुडामन नदी व नला दमयंती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने की.
वरूड- मोर्शी, शेंदुरजनाघाट शहर का पीआर कार्ड नहीं बनाया गया है, वरूड, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट शहर का सीमांकन किया जाना चाहिए और शहर के नागरिकों को प्यार कार्ड दिया जाना चाहिए.मोर्शी शहर में सिंचाई विभाग की १०० एकड़ जमीन बाकी है. वह जमीन गृहनिर्माण संस्था को देकर उसपर प्लॉट गिराकर जिन लोगों के पास घरकुल नहीं है, उन्हें जगह उपलब्ध कराई जाए. मोर्शी शहर से सटे अपर वर्धा बांध होने के बाद भी मोर्शी शहर में आपूर्ति नहीं हो सकती. मोर्शी शहर का जलापूर्ति का डीपीआर सरकार को पेश किया है. यहां के ४० हजार नागरिकों को शुद्ध पेयजल व्यस्था करने के लिए राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दी जाए. तथा मोर्शी-वरुड, शेंदुरजनाघाट शहर में महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान भाग-३ अंतर्गत प्रस्ताव सरकार को पेश किया है, तथा वरूड शहर का ३२ करोड रुपए का डीपीआर सरकार को पेश करने से यहां के प्रस्तावों को मंजूरी देने की मांग विधायक भुयार ने की है. विधायक देवेंद्र भुयार ने सभागार में खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मोर्शी वरुड, शेघाट इन तीनों शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित किया गया है और इन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भूमिगत विद्युत प्रवाहिका बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. जिसे सरकार ने १२४ करोड रुपए की मंजूरी दी है. लेकिन अब तक उसकी निविदा प्रक्रिया चलाई नहीं गई. यह निविदा तत्काल चलाकर काम की शुरुआत करने की मांग विधायक भुयार ने सरकार से की. वरुड़ शहर में भूमिगत गटर योजना का काम शुरु करें, १०० बिस्तरों का उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत किया है तथा चूंकि वरुड़ में ग्रामीण चिकित्सालय का भवन अच्छी स्थिति में है, उस पर कुटीर चिकित्सालय का निर्माण कराया जाए. वरूड के नागरिकों को सेवा सुविधा प्रदान करें, विदर्भ के नागपुरी संतरे को रेलवे स्टेशन पर बिक्री के लिए जगह उपलब्ध कराएं, आदि सहित अन्य मांगों पर विधायक भुयार ने बजटीय अधिवेशन में ध्यान खींचा तथा विकास कार्य मंजूर कर निधि मंजूर कराने की मांग की.