विधायक भुयार ने नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण
राजस्व व कृषि विभाग को दिए आवश्यक निर्देश
वरूड़/दि. २- मोर्शी-वरूड में पिछले आठ दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हुई. नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने निरीक्षण किया. वरूड तहसील के टेंबुरखेडा, भेमंडी, झटामझिरी, गव्हाणकुण्ड, बहादा, इसंबरी परिसर के नुकसानग्रस्त किसानों से विधायक भुयार ने संवाद किया. हुए नुकसान को देखते हुए तुरंत पंचनामा करने के निर्देश विधायक भुयार ने राजस्व और कृषि विभाग को दिए. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से संतरा, मोसंबी, प्याज, गेहूं, सब्जी फसलों का नुकसान हुआ है. किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार स्तर पर प्रयास करें और किसानों की सहायता करें, ऐसा विधायक भुयार ने कहा. इस समय भुयार ने निर्वाचन क्षेत्र के मौजा – टेंबूरखेडा, भेमंडी, झटामझिरी, गव्हाणकुण्ड, बहादा, इसंबरी का प्रशासकीय अधिकारियों समेत निरीक्षण किया.