अमरावती

विधायक भुयार ने की पर्यटन केंद्र की समीक्षा

पर्यटन केंद्र विकसीत करने हेतु दिए निर्देश

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२४ – शहर के प्रसिद्ध निसर्ग पर्यटन केंद्र की हाल ही में विधायक देवेंद्र भुयार ने वन संरक्षक अधिकारी आडे, आरएफओ भुजाडे के साथ समीक्षा की. तथा पर्यटन केंद्र का विकास करने के संदर्भ में तत्काल प्रस्ताव तैयार कर उपाय योजना के संदर्भ में वन अधिकारियों को निर्देश दिए. शहर से सटकर 27 एकड वनभूमि पर निसर्ग पर्यटन केंद्र की निर्मिती की गई. यहां विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए साथ ही राज्य के प्रख्यात बांस की विविध प्रजातियों का भी रोपण किया गया.
इसके अलावा औषधियों में इस्तेमाल किए जाने वाली वनस्पतियों का भी नेट शेड की व्यवस्था कर रोपण किया गया. वन पर्यटन केंद्र में 3 हजार पौधे लगाए गए. जिसमें विधायक भुयार ने पर्यटन केंद्र का और भी विकास किए जाने के संदर्भ में पर्यटन केंद्र की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, वन संरक्षक अधकारी आडे, आरएफओ भुजाडे, राष्ट्रवादी युवक तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, गोलू काले सहित वन विभाग के अधिकारी व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button