22 से विधायक चषक फुटबॉल टूर्नामेंट

सायंसकोर मैदान पर इंडिपेंडेंट क्लब का आयोजन

अमरावती/दि.18– इंडिपेंडेंट क्लब अमरावती व्दारा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के सौजन्य से 22-30 दिसंबर दौरान विधायक चषक  का आयोजन सांयसकोर मैदान पर किया गया है. क्लब के सचिव प्रलय वाघमारे ने बताया कि स्पर्धा में मुंबई, पुणे, सांगली, सोलापुर, नगर, संभाजीनगर, भुसावल, बुलढाणा, भसमत, अकोला, नागपुर, कामठी, वर्धा गोंदिया, बल्लारशाह, पुसद, दारवा की 35 टीमें हिस्सा ले रही है. क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर भागवत, सहायक सचिव सुशील सुर्वे, सचिव प्रलय वाघमारे ने मुंबई स्थित फुटबॉल असो. और जिला फुटबॉल संगठन ने उपरोक्त जानकारी देते हुए जोरदार तैयारी शुरु रहने की बात कही. राज्य स्तर के रेफरी और अन्य सुविधाएं रहने वाली है. 22 दिसंबर की शाम औपचारिक उद्घाटन होगा. 30 दिसंबर को फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण होगा.

Back to top button