अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक सांस्कृतिक महोत्सव, जिलाधिकारी ने किया बचत गट प्रदर्शनी का उद्घाटन

अमरावती – संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन परिसर में खोडके ट्रस्ट द्वारा आयोजित विधायक सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत महिला बचत गट की प्रदर्शन व विक्री प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर सौरभ कटियार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया. इस समय अभिनेत्री डेजी शाह, साथ में जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे और विधायक सुलभा खोडके और अन्य उपस्थित थे. जिलाधिकारी और अधिकारियों ने विविध स्टॉल का मुआयना किया. पुष्प प्रदर्शनी के पुरस्कार विजेताओं को अभिनेत्री डेजी शाह के हस्ते पुरस्कृत किया गया. (फोटो – शुभम अग्रवाल).

Back to top button