अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार व डॉ. मोनाली परिणय सुत्र में बंधे

उपमुख्यमंत्री फडणवीस, विरोधी पक्ष नेता पवार सहित दिग्गज नेता रहे उपस्थित

अमरावती -दि.22 रविवार को वरुड-मोर्शी के युवा विधायक देवेंद्र भुयार का विवाह दर्यापुर निवासी दिलीप राणे की सुपूत्री डॉ. मोनाली के साथ अमरावती-नागपुर रोड पर स्थित मणिरत्न रिसोर्ट में संपन्न हुआ. विवाह समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता अजित पवार सहित राज्य के विधायक, सांसद, पूर्व विधायकों तथा दिग्गज नेताओं का जमावडा लगा. विधायक भुयार किसान आंदोलन के कार्यकर्ता है. उनकी किसान नेता राजु शेट्टी के साथ घनिष्ठता है. पिछले 10 सालों से वे राजु शेट्टी के साथ कार्य कर रहे है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राजु शेट्टी ने उन्हें अपनी पार्टी की उम्मीदवारी दी थी. जिसमें देवेंद्र भुयार ने तत्कालीन कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे को परास्थ किया था.
विधायक बनने के पश्चात उनके विवाह की चर्चा शुरु थी. आखिरकार वे दर्यापुर के दिलीप राणे व मंंगला राणे की सुपूत्री डॉ. मोनाली के साथ रविवार को परिणय सूत्रों में बंधे. विवाह समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता अजित पवार, रोहित पवार, पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू, पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक निलेश लंके, विधायक अमित झनक, पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. रणजित पाटील, पूर्व मंत्री तथा विधायक सुनिल केदार, पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप, पूर्व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, नितीन गोंडाणे, मनसे के जिला समन्वयक पप्पु पाटील, विधायक प्रताप अडसड, विधायक अनिल पाटील, विधायक अमोल मिटकरी, विधायक दत्ता भरणे, विधायक शेखर निकम, विधायक संजय शिंदे, विधायक श्यामसुंदर शिंदे उपस्थित थे. वहीं शहर के अधिकारी भी विवाह समारोह में नजर आये. जिसमें विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, पुलिस महानिरिक्षक चंद्रकिशोर मीणा, सीपी डॉ. आरती सिंह, जिलाधीकारी पवनीत कौर, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, पूर्व शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम का समावेश रहा.

 

Related Articles

Back to top button