अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहन योजना के लिए विधायक देवेन्द्र भूयार ने ली कार्यशाला

वरुड/दि.9– मेरी लाडली बहन योजना के विषय में विविध शंका-कुशंका व की जाने वाली कार्रवाही इस संदर्भ में विधायक देवेन्द्र भुयार की अध्यक्षता में मोर्शी वरूड तहसील के विविध स्थानों पर मार्गदर्शन कार्यशाली व शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक देवेन्द्र भुयार व प्रमुख उपस्थिती में मोर्शी वरूड के तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, महिला व बालविकास प्रकल्पाधिकारी प्रमुखता से मंचासीन थे.
इस अवसर पर आंगवाडी सेविकाओं ने नारीशक्ती ऐप डाऊनलोड करने का आवाहन महिला व बाल विकास प्रकल्प अधिकारी ने किया. विधायक देवेन्द्र भुयार ने शासन के ऐतिहासिक निर्णय पर शुरू की गई योजना में आंगनवाडी सेविकाव मदतनीस व्दारा आवेदन भरने के लिए मदद करने का आवाहन किया है. इसके लिए शासन विशेष तौर पर भत्ता सेविकाओं को देने की बात भी विधायक ने कही. संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाली महिलाओं व्दारा फार्म नहीं भरा जा सकता. पी. एम किसान व सीएम किसान योजना के रुप में प्रति वर्ष 12 हजार रुपये महिलाओं को मिलता है. उन महिलाओं को मेरी लाडली बहन योजना के फर्क से 6 हजार रुरपये मिलेगे. ऐसा कह कर आधार कार्ड व बैंक खाता यह लिंक किया जाए. इसी तरह ओटीपी के संदर्भ में आंगनवाडी सेविकाओं ने आवेदन भरते समय सावधानी बरतनी चाहिए. जिसके कारण महिलाओं की आर्थिक धोखाधडी न हो ऐसे निर्देश भी विधायक भुयार ने दिए. इसके पहले विभाग निहाय तालुका शिविर लिया जाएगा. इसके चलते आवेदन यह प्रशासन की तरफ से भेजे जाएगें. जिसमें आंगनवाडी सेविकाओं को गांव में जाकर यह आवेदन भरना है व इस संदर्भ में कोई परेशानी आने पर कार्यकर्ता मदद करेगें. ऐसा भी विधायक देवेन्द्र भुयार ने कहा.इस अवसर पर आंगनवाडी सेविकाओं ने अपने शंका विविध प्रश्न व्दारा कार्यक्रम में पुछी. जिसका निराकरण विधायक देवेन्द्र भुयार व प्रशासन की ओर से किया गया.

Related Articles

Back to top button