अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार कोरोना पॉजिटीव

मोर्शी  प्रतिनिधि/दि.७ – मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार की रिपोर्ट कल रविवार को कोरोना पॉजिटीव पायी गई. उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण शनिवार को थ्रोट स्वैब दिया था. भुयार नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने की बात बताई है. वरुड तहसील में अधिक बारिश होने के कारण खेती की फसल व कई बागान को नुकसान हुआ, इसके कारण विधायक भुयार लगातार किसानों के संपर्क में थे. इसी तरह कोरोना प्रभावित समय में भी उनका जनसंपर्क अभियान शुरु था. इससे पहले जिले की सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक श्रीकांत देशपांडे भी कोरोना की चपेट में आये थे.

Back to top button