विधायक देवेंद्र भुयार को जिला अदालत से मिली बडी राहत
तीन अपराधिक मामलों से हुए बाइज्जत बरी

* मारपीट, तोडफोड व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के थे मामले
* भुयार सहित उनके कई समर्थक हुए थे तीनों मामलों में नामजद
अमरावती /दि.15- स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार सहित उनके कई सहयोगियों सहित तीन मामलों से बाइज्जत बरी कर दिया गया. यह तीनों ही मामले सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, बैंक मैनेजर के साथ मारपीट करने और दूध के टैंकर की तोडफोड करते हुए रास्ते पर टायर जलाने को लेकर दर्ज किए गए तीनों मामलों का आज स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में सुनवाई पश्चात निपटारा किया गया. जिसमें अदालत ने दोनों पक्षों के युक्तिवाद को सुनने के बाद बचाव पक्ष के युक्तिवाद को ग्राह्य मानते हुए विधायक देवेंद्र भुयार, उपसरपंच गोपाल नांदुरकर, प्रवीण पडोले, नीलेश कोहले, संदीप खडसे, आकाश नागपुरे, दिनेश मालपे, सचिन दवंडे, राहुल महल्ले, हरिश्वर बावरे, कपिल बिडकर, उमेश डबरासे, सागर बुटे, प्रशांत ढोबले, रुपेश जाधव, मयूर कोठे, प्रदीप भोंढ, नंदकिशोर ठाकरे, अनूप कासे, विजय पोटोले, नितिन पांडे व पंकज गोहाले को तीन अलग-अलग मामलों में निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया. इन तीनों ही मामलों में विधायक देवेंद्र भुयार सहित उनके सहयोगियों की ओर से एड. परवेज एम. खान ने पैरवी की. जिन्हें एड. अनिल जयस्वाल, एड. वसीम शेख, एड. सचिन बाखडे, एड. शहजाद शेख, एड. रियाज रुलानी व एड. अजहर नवाज ने सहयोग किया.