अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार को स्वाइन फ्लू

मुंबई में इलाज शुरु, हालत स्थिर

मोर्शी/ दि. 9- क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार को स्वाइन फ्लू हो गया है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है और उनपर बीते छह दिनों से मुंबई में इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना महामारी के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज भी बडी संख्या में मिलने से लोगों में चिंता व्याप्त है. मुंबई समेत राज्य में स्वाइन फ्लू ने चिंता बढा दी है. स्वाइन फ्लू के मरीज बढते ही प्रशासन की टेंशन भी बढ गई है.
मोर्शी-वरुड के युवा विधायक देवेंद्र भुयार को स्वाइन फ्लू होने के कारण उन पर मुंबई में इलाज शुरु है, लेकिन हालत स्थित होने की बात बताई जा रही है. देवेंद्र भुयार के वरुड विधानसभा क्षेत्र में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में मुसलाधार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. स्वाइन फ्लू के चलते अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती देवेंद्र भुयार ने प्रभावितों को नुकसान भरपाई देने की मांग करने वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है. विधायक देवेंद्र भुयार ने बताया कि, उनकी हालत स्थिर है. नागरिकों से भी बीमारी से बचना तथा खुद का ध्यान रखने का आह्वान भी उन्होंने किया.

Related Articles

Back to top button