अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार ने ली प्रशासकों के साथ बैठक

जनता को विश्वास में लेकर काम करने के दिये निर्देश

वरुड प्रतिनिधि/दि. १० – विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) की अध्यक्षता में वरुड तहसील कार्यालय में महसुल विभाग के अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रशासक के साथ समीक्षा बैठक ली. तहसील ग्राम पंचायत की समीक्षा में जनता को विश्वास में लेकर काम करने के निर्देश दिये. इस समय १५५ के तहत सातबारा, फेरफार के मरम्मत जैसे सभी मामले तत्काल निपटाए जाये, गांव वासियों को विश्वास में लेकर १५ वे वित्त आयोग के काम करने के निर्देश दिये. भापकी पुनर्वसन के बारे में नापजोख से पहले साफसफाई, निर्वाचन क्षेत्र के तिर्थक्षेत्रों की देखभाल व मरम्मत, जरुरतमंदों के घरकुल नियमाकुल करने के निर्देश दिये गए. उद्घाटक में तहसीलदार किशोर गावंडे, गुटविकास अधिकारी वासुदेव कनाटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद उर्फ बालू कोहले पाटिल, जिप सदस्य राजु बहुरुपी, जिप सदस्य राजेंद्र पाटिल, पूर्व सभापति राजा कुकडे, उपसभापति चंद्रशेखर अलसपुरे, गोपाल सोरगे, पंस सभापति तुषार निकम, ललिता लांडगे, पार्षद महेंद्र देशमुख, संदीप खडसे, ऋषिकेश राउत, प्रभाकर काले, निखिल बनसोड, गौरव गणोरकर, अक्षय डांगोरकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

MLA-Devendra-Bhuyar-Amravati-Mandal

Back to top button