विधायक देवेंद्र भुयार ने दी वरुड तहसील कार्यालय में अचानक भेंट
तहसील कार्यालय के 22 अधिकारी व कर्मचारी नदारद
-
जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई करने के निदेश
वरुड प्रतिनिधि/दि.25 – राज्य सरकार द्बारा सरकारी कर्मचारीयों के लिए पांच दिन का सप्ताह बनाया गया. जिसमें सरकारी कर्मचारी व अधिकारी समय पर शासकीय कार्यालय पहुंचते है या नहीं इस संदर्भ में विधायक देवेंद्र भुयार ने सोमवार को अचानक तहसील कार्यालय में भेंट दी. सभी शासकीय कर्मचारियों को कार्यालय में 9.45 पर पहुंचना अपेक्षित था. किंतु जब विधायक देवेंद्र भुयार ने सोमवार को 10 बजे वरुड तहसील कार्यालय में अचानक भेंट दी तब वरुड तहसील कार्यालय में 38 में से 22 कर्मचारी नदारद पाए. इनमें चार नायब तहसीलदार, तीन चपरासी, नौ महसूल सहायक व पाच सिपाही का समावेश है.
राज्य सरकार द्बारा पांच दिनों का सप्ताह किए जाने के पश्चात सरकारी कार्यालयों में कुछ कर्मचारी व अधिकारी समय पर नहीं पहुंचने की वजह से नागरिकों को कामों में दिक्कतें आती है. शासन द्बारा लिए गए इस नए निर्णय के आनंद में अधिकारियों को समय का भी ध्यान नहीं रहता यह स्पष्ट हुआ है. विधायक भुयार ने सोमवार को जब तहसील कार्यालय में अचानक भेंट दी तब वहां 22 कर्मचारी नदारत पाए. जिसमें उन्होंने इन कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.