अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार ने दी कोरोना अस्पताल को भेंट

सभी सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१६ – कोरोना की पार्श्वभूमि पर उपजिला अस्पताल में कोरोना कक्ष की शुरुआत की गई. जिसकी समीक्षा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने की और वहां की सभी सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली. कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को लेकर 20 बेड के कोरोना अस्पताल का निर्माण उपजिला अस्पताल में किया गया था. विधायक दवेंद्र भुयार के प्रयासों से शुरु किए गए इस अस्पताल में 20 बेड की व्यवस्था है. जिसमें से 14 बेड को ऑक्सीजन से जोडा गया है तथा 6 बेड जनरल है.
कोरोना अस्पताल में 30 से 50 वर्ष की उम्र के 12 कोरोना मरीज यहां उपचार ले रहे है. अस्पताल में उपचार करवा रहे सभी 12 मरीजों को विधायक देवेंद्र भुयार ने भेंट दी और उनका हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल में उपचार सुविधा, स्वच्छता का भी निरीक्षण किया. इस समय विधायक भुयार ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से टीकाकरण करवाए जाने के लिए कहा और रास्ते पर बगैर मास्क लगाए न चले, नियमित मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और शासन द्बारा दिए गए नियमों का पालन करे ऐसा भी आहवान किया. इस समय वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वानखडे, डॉ. मोहन मडघे सहित स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button