विधायक देवेंद्र भुयार ने किया दाभी लघु सिंचन प्रकल्प का जलपूजन
मोर्शी, वरुड जुडवा तहसील होगी ड्राय जोन से मुक्त
-
शासन द्वारा ३५ करोड रुपए की निधि उपलब्ध
वरुड/मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१ – समीपस्थ चांदस वाठोडा में विधायक देवेंद्र भुयार(MLA Devendra Bhuyar) के कर कमलों द्वारा दाभी लघु सिंचन प्रकल्प का जलपूजन किया गया. जिसमें अब वरुड, मोर्शी तहसील ड्राय जोन से मुक्त हो जाएगी. वरुड, मोर्शी जुडवा तहसील ड्राय जोन अंतर्गत आती है. यहां पर बडे प्रमाण में सिंचाई प्रकल्प स्थापित करने का कार्य पिछले १० सालों से अटका हुआ था. तहसील के सभी सिंचाई प्रकल्प पूरे किए जाए जिसमें १६२६ हेक्टयर क्षेत्र के लिए पाईपलाइन द्वारा किसानों को पानी दिया जाए. जिसके लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने सतत प्रयत्न किए जिसमें हाल ही में ३५ करोड रुपए की निधि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है.
चांदस वाठोडा दाभी लघु सिंचन प्रकल्प से चांदस वाठोडा, मुसलखेडा, दाभी, सुरली, कुरली, गोरकुंड, फत्तेपुर, चिंचरगव्हाण, उदापुर परिसर के किसानों को लाभ मिलेगा. जलपूजन समारोह में जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कोहले, पूर्व सभापति राजाभाऊ कुकडे, पूर्व सभापति निलेश मगर्दे, सरपंच मनोज गाडे, ऋषिकेश राउत, विष्णुपंत निकम, सुभाष बारसकर, सुभाष शेलके, गंगाधर शेलके, निलेश कोहले, रामकृष्ण राउत, मनीष कडू, नवाब कुरैशी, निलेश भुसारी, प्रभाकर गाडबैल, आकाश बेलसरे, शिवाजीराव देशमुख, प्रदीप देशमुख, देवीदास बारसकर, मोहन झोड, ज्ञानेश्वर यावले, तुषार गुडधे, कुमार पडोले, किशोर चांगोले, सागर सालोडे, प्रवीण महल्ले, किशोर हेलोडे, उमेश राउत, सागर राउत, जगदीश राउत, कैलाश निकम, प्रफुल्ल निकम, अरविंद डंबाले, वैभव फुके, सूरज धर्मे, दिपक काले, ताहिर शेख, प्रणव कडू, गोपाल भाकरे उपस्थित थे.