अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार ने किसानों से की दीपावली भेंट

मोर्शी तहसील के किसानों को उपलब्ध कराई ३४.३५ करोड की सहायता

मोर्शी प्रतिनिधि/दि. २६ – तहसील में सितंबर, दिसंबर २०१९, जनवरी २०२० में बडे पैमाने पर ओलावृष्टी व बेमौसम बारिश की वजह से संतरा उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इसके अलावा अन्य किसानों की फसल भी तबाह हुई थी इस वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति डगमा गई थी तब विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) ने किसानों के खेत पर जाकर पंचनामा करवाया और नुकसान भरपाई देने के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव भेजा था. विधायक भुयार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर नुकसान भरपाई की रकम दिलाने के लिए विशेष प्रयास किये, इसपर मदद पुनर्वसन विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिये. इसके अनुसार मोर्शी तहसील के लिए ३४ करोड, ३५ लाख, २४ हजार रुपए की रकम नुकसान भरपाई के रुप में उपलब्ध करार्ठ गई है. तहसील के ३७९६० किसानों के ४०५४० हेक्टेयर क्षेत्र का नुकसान होने के कारण विधायक भुयार के प्रयास से तहसील के किसानों को राहत मिली है, इसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (State Deputy Chief Minister Ajit Pawar), पालकमंत्री यशोमती ठाकुर (Guardian Minister Yashomati Thakur), मदद पुर्नविकास विभाग के सचिव किशोर राजे निंबालकर , इसी तरह महसूल कृषि व ग्राम विकास विभाग के सभी अधिकारी का आभार विधायक भुयार ने मानाा.पीडित किसानों के बैंक खाते में सीधे नुकसान भरपाई की रकम जमा होगी. किसान अपने खाते में रकम जमा हई या नहीं इसकी तस्सली कर ले, ऐसा आह्वान विधायक देवेंद्र भुयार ने किसानों से किया है.

Related Articles

Back to top button