अमरावती/दि.11 – मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार अपने सैंकडों समर्थकों के साथ गतरोज देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गये. जहां पर उन्होंने सिंधु सीमा पर डटे हुए किसानों से मुलाकात करते हुए यहां चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया.
दिल्ली पहुंचने के बाद इसकी जानकारी देते हुए विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि, विगत 8 दिसंबर को भारत बंद आंदोलन में सक्रिय रूप से सहभागी होते हुए उन्होंने वरूड व मोर्शी तहसीलों में सफलतापूर्वक आंदोलन किया. जिसके बाद वे अपने सैंकडों समर्थकोें व किसानों के साथ तमिलनाडू एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए और दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर उतरते ही उनके साथ मौजूद किसानों ने जमकर नारेबाजी की. पश्चात वे सभी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पहुंचे. जहां पर किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन कर रहे किसानों के साथ मुलाकात करते हुए विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि, विगत लोकसभा चुनाव में किसानों को कर्जमुक्ति देने का आश्वासन देते हुए भाजपा ने सत्ता हासिल कि, लेकिन विगत तीन वर्षों के दौरान किसानों की भलाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. जिससे तंग आकर किसानों द्वारा पहली बार एकजूटता दिखाते हुए आंदोलन किया जा रहा है और जब तक किसानों की मांगे पूर्ण नहीं होती, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.