अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक देवेंद्र भुयार फिर लौटे शरद पवार के खेमे में

बगावत के बाद से अब तक दिखाई दे रहे थे अजित पवार के साथ

अमरावती/दि.5 – मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलिय विधायक देवेंद्र भुयार अब तक राकांपा के बागी नेता अजित पवार के गुट के साथ खडे दिखाई दे रहे थे और रविवार को राकांपा नेता अजित पवार सहित राकांपा के कुल 9 विधायकों की शपथ विधि के समय भी विधायक देवेंद्र भुयार राजभवन में उपस्थित थे. लेकिन आज राकांपा सुप्रीमो शरद पवार द्बारा बुलाई गई बैठक में भी विधायक देवेंद्र भुयार मौजूद दिखाई दिए. जिसका सीधा मतलब निकाला जा रहा है कि, विधायक देवेंद्र भुयार ने अजित पवार गुट का साथ छोडते हुए एक बार फिर शरद पवार गुट का दामन थाम लिया है.
बता दें कि, किसी समय स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से जुडे रहे मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलिय विधायक देवेंद्र भुयार का झुकाव हमेशा से ही राष्ट्रवादी कांग्रेेस पार्टी की ओर रहा ओर वे राकांपा में भी अजित पवार के बेहद नजदीकी व विश्वासपात्र नेताओं में शामिल रहे. यही वजह रही कि, जब अजित पवार ने राकांपा के 54 विधायकों में से 40 विधायकों को अपने साथ लेकर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार से हाथ मिलाया और खुद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अपने साथ आए विधायकों में से 8 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई, तो उस समय निर्दलिय विधायक देवेंद्र भुयार भी अजित पवार गुट के साथ राजभवन में उपस्थित थे और विगत 2-3 दिनों से उन्हें लगातार अजित पवार गुट के साथ ही देखा जा रहा था. परंतु आज राकांपा सुप्रीमो शरद पवार द्बारा स्व. यशवंतराव चव्हाण स्मृति प्रतिष्ठान में बुलाई गई पार्टी के विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक में भी निर्दलिय विधायक देवेंद्र भुयार शामिल दिखाई दिए. जबकि ठीक इसी बैठक के समय ही राकांपा के बागी नेता अजित पवार ने भी अपने समर्थक विधायकों की मुंबई में ही बैठक बुलाई थी. जिसमें शामिल होने की बजाय विधायक देवेंद्र भुयार आज शरद पवार द्बारा बुलाई गई बैठक में शामिल दिखाई दिए, ऐसे में माना जा रहा है कि, विधायक देवेंद्र भुयार ने अजित पवार गुट का साथ छोड दिया है और वे शरद पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वापिस लौट आए है.

Related Articles

Back to top button