विधायक देवेंद्र भुयार ने की अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा
राष्ट्रीय कुटुंब अर्थ सहाय्य योजना के लाभार्थियों को सौंपा धनादेश
-
कृषि अधिकारी व पटवारी को दिए मुख्यालय पर रहने के निर्देश
मोर्शी/दि.२४ – मोर्शी के विधायक देवेंद्र भुयार ने परिसर मे हुए अतिवृष्टि के कारण, किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ उसकी समीक्षा की,तथा कृषि विभाग अधिकारी, कृषि सहायक व पटवारी को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए. विधायक देवेंद्र भुयार की उपस्थिति में तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें जून से अगस्त तक कालावधी में मोर्शी तहसील में हुई अतिवृष्टि व बाढ के चलते खेतों की फसलों को नुकसान हुआ था.
किसानों को हुए नुकसान के संदर्भ में कृषि विभाग सहित सभी शासकीय योजनाओं की भी समीक्षा विधायक भुयार ने की. मोर्शी तहसील में १८ हजार ३५० किसानों की १७८६२.८६ हेक्टर क्षेत्र की फसल प्रभावित हुई है. जिसमें कपास फसल का १२.९९ हेक्टर क्षेत्र मूंग का २३ हेक्टर क्षेत्र उडद का, ५२ हेक्टर क्षेत्र मक्का का, १४.८० हेक्टर क्षेत्र इस प्रकार १७९६५ हेक्टर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इन किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए. इस प्रकार का प्रस्ताव देने के निर्देश विधायक भुयार ने अधिकारियों को दिए और इस परिस्थिति में कृषि अधिकारी व पटवारी को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए.
इस समय राष्ट्रीय परिवार अर्थसहाय योजना की लाभार्थी भावना बनसोड, वंदना तिखिले, राजकन्या टिंगणे, रमेश बोबाडे, सिंधु मनोहर को २० हजार रुपए का धनादेश भी वितरीत किया गया. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी नितिन हिंगोले, उपविभागीय कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, तहसीलदार डॉ. सिद्धार्थ मोरे,मोर्शी नगरपालिका अध्यक्षा मेघना मडघे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जीचकार, स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, जिप सदस्य संजय घुलक्षे, पूर्व जिप सदस्य बंडू राउत, मोहन मडघे, नगर सेवक नईम खान सहित विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
शहर सुधार समिति ने माना विधायक भुयार का आभार
शहर का यातायात नियंत्रण बिगड गया था. यातायात पर अंकुश न होने की वजह से लोग अंधाधूंद अपने वाहन चला रहे थे. जिसमेें अनेकों दुर्घटना घटी निष्पाप नागरिकों की मौत भी हुई. इस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक जगहों पर गतिरोध बनाने की मांग शहर सुधार समिति ने विधायक भुयार से की थी. जिसमें विधायक भुयार के आदेश से शहर में स्पीडब्रेकर लगाए जाने पर शहर सुधार समिति द्वारा संदीप शेंडे, अंकुश ठाकरे, गजानन वानखडे, राहुल श्रीराव, सागर ठाकरे, राजेंद्र साठवणे, रुपेश मेश्राम, निलेश लायदे, रुपेश वालके, हितेश साबू, अमित ठाकरे, वैभव राउत, प्रदीप इंगले, आकाश पोटे, मनीष येवले, अभि व्यवहारे, हरिश नासरे ने आभार माना.