अमरावती

विधायक देवेंद्र भुयार ने लिया नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का जायजा

राजस्व विभाग को दिए आवश्यक निर्देश

वरुड/प्रतिनिधि दि.१८ – तहसील में सोमवार को बेमौसम की बारिश से तहसील के अनेक गांवो में नागरिकों की घरों के टिन उड गए थे साथ ही किसानों के फल बागानों को भी नुकसान हुआ था. जिसमें क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया और उपस्थित उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व कृषि विभाग को पंचनामा बनाने व नुकसानगस्तों को आर्थिक सहायता मिलने हेतु प्रशासन को तत्काल रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए और नुकसानग्रस्त किसानों व नागरिकों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
वरुड तहसील में अचानक बिन मौसम की बारिश के चलते बस्तियों में रहनेवाले लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा किसानों के फल बागानों को भी नुकसान हुआ. जिसकी विधायक देवेंद्र भुयार ने समीक्षा की. विधायक भुयार ने तहसील के आमनेर, ढगा, घोराड, बाबूलखेडा, पोरगव्हाण, बेसखेडा तथा मोर्शी तहसील के वेडापुर, एकदरा, वाठोडा गांव को भेंट दी. इन गांवों के 550 से 600 घर क्षतिग्रस्त हुए और बिजली आपूर्ति भी खंडित हुई. विधायक भुयार ने तत्काल बिजली आपूर्ति किए जाने व नुकसान का पंचनामा तैयार करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर बाबूलखेडा की सरपंचा वंदना जिचकार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बानू कोहले, पूर्व पंचायत समिति सभापति निलेश मगरदे, मंगेश राउत, पूर्व सरपंच मारोतराव भाकरे, मनोज घोरमाडे, धीरज जिचकार, मोहन भाकरे, अंकुश भाकरे, मुरलीधर भाकरे, आनंदराव होले, हरिविजय जिचकार, नरेश भाकरे, गोपाल भाकरे, प्रफुल्ल भाकरे, सुरेश भाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button