विधायक देवेंद्र भुयार ने किया पुर्नवसित गांवो का दौरा
पुर्नवसन गांवों में नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२० – मोर्शी तहसील के खोपडा, बोडंना तथा वरुड तहसील के भापकी, पडसोना, हातुर्णा यहां के पुर्नवसन प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्याओं को सुलझाने व उन्हें न्याय दिलाने के लिए मोर्शी के विधायक देवेंंद्र भुयार ने पुर्नवसित गांवो का दौरा किया और पुर्नवसन गांवों में नागरिकों की सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक भुयार ने अधिकारियों के साथ खोपडा, बोंडाना, भापकी, पलसोना, हातुर्णा गांव का दौरा किया. जिसमें उन्होंने भापकी गांव यहां स्वतंत्र ग्रामपंचायत, गांव अंतर्गत रास्ते, पानी की टंकी, बिजली कनेक्शन, पेव्हर ब्लॉक, पाइप लाइन, हैंडपंप इत्यादी कामों की समीक्षा की.
इस समय विधायक देवेंद्र भुयार के साथ उपविभागीय अधिकारी मनीष गायवाड, मोर्शी के तहसीलदार डॉ. सिद्धार्थ मोरे, कार्यकारी अभियंता, प्रकल्प अधिकारी बांधकाम विभाग, कार्यकारी अभियंता महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग, प्रकल्प संचालक ग्रामीण विकास यंत्रणा, गट विकास अधिकारी मोर्शी, शिक्षण अधिकारी, उपअधीक्षक भूमिअभिलेख, राष्ट्रवादी कांगे्रस के तहसील अध्यक्ष मालू कोहले, नायब तहसीलदार डबाले, वरुड गटविकास अधिकारी वासुदेव कनाटे सहित अनेक शासकीय अधिकारी उपस्थित थे.