विधायक देवेंद्र भूयार को स्वाभिमानी से किया गया ‘आऊट’
अमरावती/दि.25– मोर्शी-वरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेेंद्र भूयार को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. विधायक भूयार पर पार्टी के विचारों व सिध्दांतों के उल्लंघन करने और संगठन के नेताओं व पदाधिकारियों की अनदेखी करने का आरोप था. जिसके चलते विगत लंबे समय से उन्हें लेकर संगठन में नाराजगी देखी जा रही थी और गत रोज मोर्शी तहसील के हिवरखेड में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के मुखिया राजू शेट्टी की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत सम्मेलन में विधायक देवेेंद्र भूयार को संगठन से बाहर निकालने का निर्णय लिया गया. इस समय संगठन के मुखिया राजू शेट्टी ने साफ तौर पर कहा कि, हमने जिस लडके पर भरोसा किया, वह किसी काम का नहीं निकला.
बता दें कि, किसी समय जिला परिषद सदस्य रहनेवाले देवेंद्र भूयार को विगत विधानसभा चुनाव में स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया था, जिन्होंने चुनाव में राज्य के तत्कालीरन मंत्री तथा भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे को पराजीत किया था. चुनाव में विजयी होने के बाद विधायक देवेंद्र भूयार ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार का समर्थन किया. किंतु इसी दौरान स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के मुखिया राजू शेट्टी और महाविकास आघाडी के नेताओं के बीच कुछ बेबनाव हो गया, लेकिन विधायक देवेंद्र भूयार अपने ही संगठन के संस्थापक व पूर्व सांसद राजू शेट्टी के फैसलों के खिलाफ चलने लगे और उनकी महाविकास आघाडी के साथ नजदिकियां लगातार बढती रही. यहां तक की विधायक भूयार द्वारा संगठन के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दुय्यम दर्जे का व्यवहार किये जाने की शिकायतें भी बडे पैमाने पर सामने आने लगी. ऐसे में विगत लंबे समय से यह तय माना जा रहा था कि, जल्द ही विधायक भूयार को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. दो दिन पूर्व ही इस संदर्भ में एक पत्रवार्ता बुलाते हुए संगठन के विदर्भ अध्यक्ष दामूअण्णा इंगोले ने विधायक भूयार को पार्टी से बाहर निकालने का प्रस्ताव संगठन के मुखिया राजू शेट्टी को दिये जाने की जानकारी दी थी. पश्चात गत रोज हिवरखेड में हुए संगठन के सम्मेलन दौरान विधायक देवेंद्र भूयार को संगठन से बाहर निकालने की कार्रवाई की गई.