विधायक धीरज लिंगाडे की राजिक हुसैन के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट
विभिन्न विषयों पर एक घंटे तक चली चर्चा
अमरावती/दि.14-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे ने गुरुवार को उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल राजीक हुसैन के गुलशन कॉलनी स्थित निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट दी. सर्वप्रथम महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की ओर से उनका स्वागत व सत्कार किया गया. इस अवसर पर नदीम खान, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नसीम खान, शिवाजीराव देशमुख, नितीन जाधव, अफसर बेग, रेहानउज्जमा और अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस समय उपस्थित पदाधिकारियों ने उर्दू शिक्षकों समस्याओं के बारे में विधायक लिंगाडे को अवगत कराया. शिक्षकों की पदभर्ती, बिंदुनामावली से उर्दू शिक्षक न मिलने पर रिक्त पद खुले प्रवर्ग से भरे, जिप में पदोन्नती प्रक्रिया, तबादला प्रक्रिया चरण-1 में अमरावती से पर्वतीय क्षेत्र तबादला हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त, पवित्र पोर्टल से भर्ती होने तक प्रतीक्षा सूची के बेरोजगारों को प्राथमिकता दें आदि मांगे रखी गई. इस समय मनपा अध्यक्ष अजहर खान ने मनपा उर्दू माध्यम शिक्षकों की विविध समस्याओं के बारे में बताया. सभी की समस्याओं को सुनने के पश्चात विधायक लिंगाडे ने आश्वासन दिया कि, उर्दू माध्यम शाला व शिक्षकों की राज्य व जिलास्तरीय समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा. तथा मनपा अंतर्गत उर्दू माध्यम शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जल्द ही आयुक्त के साथ बैठक लेंगे.
विधायक लिंगाडे के साथ हुई चर्चा के दौरान संगठन के जिला सचिव नईम हुसैन, जिला कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान, अहफाजुलल्लाह खान, अजहर खान, अन्सार शाह, शेख रसुल, शारीक नाईक, शेख मेहबूब, अब्दुल नाजिम, रिजवान अहमद, मोहम्मद असलम, सय्यद इमदाद, शेख युनूस, एजाज अहमद, रज्जाक शाह, रिजवान अहमद खान, दानिश अहमद, अकील अहमद, नासीर शोएब, समी अहमद, शफीक अहमद, जहुर बेग, मोहम्मद इद्रीस, अब्दुल रशीद, अब्बास शाह उपस्थित थे.