हिंगणी के भवानी माता मंदिर को विधायक गजानन लवटे ने दी भेंट
पूर्व सरपंच गुणवंत गावंडे ने किया सत्कार
दर्यापुर/दि.2– दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गजानन लवटे ने तहसील अंतर्गत आनेवाले हिंगणी के भवानी माता मंदिर को सदिच्छा भेंट देकर दर्शन किए. इस अवसर पर पूर्व सरपंच गुणवंत पाटिल गावंडे ने उनका शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया.
इस समय पूर्व जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, ग्राम पंचायत धामोडी के सरपंच अमोल गावंडे, भरत गावंडे, अमोल गावंडे, विष्णु महाराज गावंडे, सामाजिक कार्यकर्ता अजय ब्रदिया (वसु) सहित महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे. नवनिर्वाचित विधायक गजानन लवटे ने चुनाव के पूर्व भवानी माता मंदिर में दर्शन कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी. जिसमें यहां के महाराज ने कहा था कि जीत आपकी ही होगी. गजानन लवटे ने चुनाव जीतने के बाद पुन: दर्शन करने यहां आने के लिए गुणवंत पाटिल से कहा था. चुनाव जीतने के बाद गजानन लवटे ने मंदिर को भेंट देकर मां भवानी के दर्शन किए. जिसमें उनका सत्कार किया गया.