अमरावती

विधायक खोडके ने किया 1 करोड रुपयों के विकास कामों का लोकार्पण

जमील कालोनी, पैराडाईज कालोनी व श्रीनाथ विहार में शुरु किये गये विकास कार्य

अमरावती/दि.5– स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्बारा मूलभूत सुविधाओं के विकास कामों हेतू विशेष अनुदान तथा विधायक स्थानीय विकास निधी के तहत अमरावती शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई गई है. जिससे शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विकास कामों को पूर्ण किया जा रहा है. उसी के तहत शहर के पैराडाईज कालोनी, जमील कालोनी व श्रीनाथ विहार क्षेत्र में 1 करोड रुपए की लागत से पूर्ण किये गये विभिन्न विकास कामों का लोकार्पण आज विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इसके तहत प्रभाग क्रमांक 3 के श्रीनाथ विहार में 37.41 लाख रुपए की निधि से रास्तों का गिट्टीकरण व डांबरीकरण किया गया. वहीं पैराडाईज कालोनी मेें 26.96 लाख रुपए की लागत से रास्तों की दुरुस्ती की गई. साथ ही जमील कालोनी में 36.14 लाख रुपए की लागत से सडक का निर्माण पूरा किया गया. इन सभी विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध कराने हेतू क्षेत्रवासियों ने विधायक सुलभा खोडके के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
इन विकास कामों के शुभारंभ व लोकार्पण अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभागीय समन्वयक संजय खोडके, हाजी मकसूद, गौस सर, मनपा शिक्षणाधिकारी अब्दुल राजीक, साबीर पहेलवान, हाजी इरफान साहब, डॉ. निसार साहब, मोहम्मद अशफाक बाटवाले, हाफिज जाकीर साहब, मुफ्ती जिया साहब, दानिश साहब, मिर्झा आसिफ बेग, कलीम चव्हाण सर, हाजी कलीम साहब, रा कॉ. प्रशांत डवरे, यश खोडके, साबीर सर, तन्वीर सर, सोहेब कुरेशी, अनिस सर, मुशीर सर, अन्सार सर, शहेजाद सर, रेहमत शाह, गियाज सर, आदिल अरजू, प्यारू भाई, सणउद्दीन सर, शफी सर, अहेजाज भाई, शोदाब भाई, जफार भाई, जमील भाई, जाकीर भाई, परवेज भाई, ऍड. सिराज आमीर भाई, अनिसभाई हारीज भाई, हाजी अनवर सिद्दीकी, कमार जमील सर, नदीम सर, तन्वीर भाई, मूज्जू भाई, इमरान भाई, शमशेर खा सर, कलीम चव्हाण सर, इरफान भाई नॅशनल प्लॉट, सय्यद साबीर बी. टी. ट्रान्सपोर्ट, अनिस अहेमद सर, अनिसोद्दीन काझी, शहेजाद मास्टर, मकसूद सर, समीर सर, डॉ. शारिक बाबन चाचा, जुनेद भाई, सलीम सर, सय्यद शौकत, अशफाक खान, मिर्झा आसिफ बेग, इस्माईल भाई, हाजी हफीज सर, शेख आरिफ शेख हमीद, इमाम साहब, मौली मेहमूद साहब, निसार बेग, अफसर खान, पिरू शाह, फिरोज अहमद, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शराफत, अकील भाई, भंगारवाले, शेख नजीर, शेख महेबूब, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इमरान, युनूस शाह शफी पहेलवान, सय्यद मकसूद, मोहम्मद इरफान, शेख नवाज, खुर्शीद टेलर, शेख चांद, शेख जाबीर, फिरोज शाह, फिरोज अहमद, शेख नजीर, सईद खान बीएसएनएल, अहेजाज भाई वायरमन, रसूल खान पठाण, फ़िरदोज गाझी, शेख नाजीम, परवेज खान, अब्दुल अजीम ठेकेदार, अशपाक खान वाहिद खान, अब्दुल राजिक हुसेन मोहम्मद कौसर, एहफाज उल्ला खान, अथर परवेज, युनूस शाह रफिक शाह, सनाउल्ला खान ठेकेदार, हबीब खान ठेकेदार, ऍड. शोएब खान, सय्यद साबीर, सनाउल्ला सर, गाझी जहरोश, मोहम्मद नाजीम, अफसर बेग, मोहम्मद इरफान भाई, नदीम उल्लाह सर, फहीम भाई मेकॅनिक, सादिक रजा, समी उल्लाह पठाण, सादिक रजा, सनाउल्लाह सर, आहद अली, शफी पहेलवान, रा कॉ अल्पसंख्यांक शहराध्यक्ष वाहिद खान, शेख इब्राहिम, शेख इब्रान, मोहम्मद शहेजाद, अहेजाज खान, अफसर भाई मेकॅनिक, शेख चांद, दिलबर शाह लतीप शाह, फहीम भाई मेकॅनिक, सय्यद तबरेज, सय्यद वारीस, सय्यद कमरु, सय्यद आरिफ, फारुखभाई मंडपवाले, मोईन खान, बब्बू अंपायर , सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, आदि सहित पैराडाईज कॉलनी, जमील कॉलनी, साद नगर, श्रीनाथ विहार परिसर के गणमान्य नगारिक प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button