विधायक कडू व पटेल की सीएम शिंदे के साथ बैठक
अचलपुर व मेलघाट के विविध विकास कामों का लिया गया जायजा
अमरावती/दि.14 – अचलपुर तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कामों का जायजा लेने हेतु गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सहकार मंत्री अतुल सावे, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू व मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस बैठक में विधायक बच्चू कडू व राजकुमार पटेल द्बारा उपस्थित किए गए मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांगों व अस्थायी निवास में रहने वाले लोगों के लिए स्वतंत्र घरकुल योजना तैयार करने, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना की तर्ज पर भूमिहिन शेतहर मजदूरों के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
चिखलदरा में बन रहे विश्वस्तरीय स्कॉयवॉक के काम को गति देने हेतु सीएम शिंदे ने इस बैठक के दौरान ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से संवाद साधा और इस काम को वन विभाग की ओर से आवश्यक सहयोग मिलने की बात कहीं. साथ ही इस बैठक के दौरान अचलपुर जिला निर्मिति, वैद्यकीय महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, चांदूर बाजार के माधान में सरकारी सीट्रस इस्टेट तैयार करने तथा फिनले मिल को दुबारा शुरु करने जैसे कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई और इन सभी बातों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेने के निर्देश मुख्यमंत्री शिंदे द्बारा संबंधित महकमों को दिए गए.