विधायक कडू व पटेल ने रोगायो सचिव को दी अनशन की चेतावनी
मेलघाट मेें रोगायो मजदूरों को दो माह की प्रलंबित मजदूरी तुरंत अदा करने की उठाई मांग
अमरावती/दि.23 – मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत धारणी व चिखलदरा तहसील में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को विगत दो माह से प्रलंबित रहने वाली मजदूरी की रकम तत्काल अदा की जाये. इस आशय की मांग उठाते हुए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने ऐसा नहीं होने पर 27 फरवरी से मुंबई मंत्रालय स्थित रोगायो सचिव के कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
इस संदीर्भ में विधायक बच्चू कडू एवं विधायक राजकुमार पटेल द्वारा रोगायो विभाग के सचिव के नाम भेजे गये पत्र में कहा गया कि, जंगल एवं व्याघ्र क्षेत्र से व्याप्त रहने वाले मेलघाट में रोजगार के कोई भी अवसर नहीं है और इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मजदूरी के काम करते हुए अपना उदरनिर्वाह करना पडता है. जिसके चलते इस क्षेत्र के हजारों नागरिक सरकार के रोगायो कामों पर मेहनत मजदूरी करते हुए अपना उदरनिर्वाह चलाते है. परंतु रोगायो के कामों पर मजदूरी करने वाले धारणी व चिखलदरा तहसील क्षेत्र के 40 से 50 हजार मजदूरों को विगत दो माह से उनकी मजदूरी की रकम नहीं मिली है. जिससे वे आर्थिक दिक्कतों का शिकार हो रहे है. वहीं अब सामने होली का पर्व आ रहा है. जिसका आदिवासी समाज में काफी महत्व होता है. ऐसे में आदिवासी मजदूरों को दो माह से प्रलंबित रहने वाली मजदूरी की रकम का तत्काल भुगतान किया जाना बेहद जरुरी है. अन्यथा वे होली का पर्व नहीं मना पाएंगे. इस निवेदन के साथ ही दोनों विधायकों ने ऐसा नहीं होने पर रोगायो विभाग के सचिव के कार्यालय के समक्ष 27 फरवरी से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.