अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में मुरुम से भरे दो ट्रक पकडने के बाद विधायक काले तहसीलदार पर हुए संतप्त

तहसीलदार ने कोई बात न सुनते हुए कार्रवाई कर दोनों वाहन किये जब्त

चिखलदरा /दि.5– अपनी दल के साथ गश्त पर निकले चिखलदरा तहसीलदार जीवन मोरनकर ने रामटेक फाटा पर अवैध मुरुम ले जा रहे दो ट्रकों को रोक लिया, इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पहले मालिक को फोन किया और मालिक ने विधायक केवलराम काले और सांसद बलवंत वानखड़े को फोन किया, जिसके बाद विधायक और सांसद दोनों ने तहसीलदार को फोन किया. लेकिन ट्रक छोड़ने को लेकर विधायक केवलराम काले और तहसीलदार में फोन पर ही तू तू-मैं मै हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के सावली-दातुरा मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध रेत और मुरुम का परिवहन किये जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर तहसीलदार जीवन मोरनकर क्षेत्र में गश्त पर निकले थे. जब तहसीलदार की टीम रामटेक जंक्शन पर पहुंची, तो उन्हें एमएच-04/एल-9675 क्रमांक के ट्रक और एक बगैर नंबर के ट्रक को रोक लिया. दोनों ट्रकों पर बडे अक्षरों में शिवनेरी और भाकरे (पाटिल) सावली लिखा हुआ था. जब तहसीलदार की टीम ने दोनों ट्रकों की जांच की, तो ट्रक में भारी मात्रा में मुरुम दिखाई दिया. जब टीम ने दोनों चालकों से रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे, तो चालकों ने टीम से अभद्र व्यवहार किया और ट्रक मालिक को बुला लिया.
ट्रक मालिक ने सांसद बलवंत वानखडे और विधायक केवलराम काले को फोन करके बताया कि, ट्रक जब्त कर लिया गया है. सांसद बलवंत वानखडे ने तहसीलदार मोरनकर से फोन पर संपर्क किया और ट्रक के बारे में सहजता के साथ जानकारी प्राप्त की. हालाकि विधायक केवलराम काले ने तहसीलदार मोरनकर से सीधे सवाल किया कि, ट्रक क्यों जब्त किया गया. विधायक काले के दबाव के बावजूद तहसीलदार मोरनकर ने ट्रक छोडने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद केवलराम काले और मोरनकर के बीच फोन पर गरमागरम बहस हुई. फोन कटने के बाद विधायक के दबाव में नहीं आते हुए तहसीलदार मोरनकर ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिए और उन्हें चिखलदरा तहसील कार्यालय ले गए, जिससे सरकारी और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. साथ ही, साहसिक कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार मोरनकर को बधाईयां मिल रही हैं. दूसरी तरफ विधानमंडल के बजट सत्र में हिस्सा लेने गए हुए विधायक केवलराम काले द्वारा बैठक के बीच सीधे तहसीलदार को फोन कर दो ट्रक मुरुम छुडवाने की कोशिश पर काफी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button