अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट की विद्युत समस्या को लेकर विधायक काले एक्शन मोड में

विद्युत अभियंता के साथ बैठक कर कामों को गति देने का निर्देश

परतवाडा/दि.28– आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र की धारणी, चिखलदरा व अचलपुर तहसीलों में लगातार बढती विद्युत समस्याओं को तत्काल हल करने हेतु क्षेत्र के विधायक केवलराम काले एक्शन मोड में आ गए है. जिन्होंने गत रोज महावितरण अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें बताया कि, जिला नियोजन समिति के जरिए 13 करोड रुपयों की निधि मंजूर कराई गई है. ऐसे में अब विद्युत समस्याओं का निराकरण करने हेतु पहली प्राथमिकता के साथ कामों को गति दी जानी चाहिए.
इस विषय को लेकर परतवाडा स्थित कार्यकारी अभियंता आर. बी. चौधरी के दालान में एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई. जिसमें डाबका, चाकर्दा, बैरागड, चेंडू व कडव गांव सहित धारणी व चिखलदरा तहसीलों के कई गांवों में बार-बार होनेवाली लोडशेडिंग की समस्या का स्थायी समाधान निकालने हेतु नियोजन करने के निर्देश जारी किए गए. साथ ही विधायक काले ने जारिदा सबस्टेशन अंतर्गत आनेवाले गांवों की विद्युत समस्या को भी जल्द से जल्द हल करने की बात कही.
इस बैठक में विधायक काले ने बताया कि, विद्युत लोडशेडिंग की वजह से पीने के पानी की किल्लत होने के साथ ही फसलों की सिंचाई में भी कई तरह की दिक्कते पैदा होती है. इसकी वजह से आम नागरिक व किसान त्रस्त हो गए है, ऐसे में एकात्मिक आदिवासी विभाग अंतर्गत दिए जानेवाले कृषि कनेक्शन के कामों को गति देने के साथ ही स्थानीय विधायक निधि के जरिए भी बडे पैमाने पर निधि का प्रावधान किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस समय वन विभाग से संबंधित दिक्कतों को हल करने हेतु जल्द ही वरिष्ठ स्तर पर निर्णय लेने की बात कही.
इस बैठक में विधायक केवलराम काले सहित यशवंत काले, आकाश खैरकार, शैलेश म्हाला, अविनाश यावले, शिवाजी शेंद्रे तथा विद्युत विभाग के अभियंता प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button