विधायक काले ने बांसुरी बजाकर किया आश्चर्यचकित
धारणी/ दि. 3– मेलघाट की आदिवासी संस्कृति में गीत संगीत का बडा महत्व है. जीवन के हर विशेष पल के लिए अलग- अलग गीत व लोकगीत संगीत उपलब्ध है. होली हो या विवाह, जन्म हो या मृत्यु हर घडी में संगीत का कुछ अलग ही स्थान है.
मेलघाट के विधायक केवलराम काले मृदभाषी व संयमी व्यक्ति से पहचाने जाते है नारदू गांव की हनुमानजी की यात्रा में उन्होंने नृत्य करनेवाले लोगों से बांसुरी लेकर उसे बजाना शुरू करते ही आदिवासियों को सुखद आश्चर्य हुआ. धारणी से 35 किमी दूरी पर स्थित नारदू गांव में 1 फरवरी को हनुमानजी की यात्रा आयोजित की गई थी. महाआरती, हवन- पूजन- कीर्तन के साथ वॉलीबॉल, कबड्डी व शंकरपट आयोजित किया गया था. विधायक कालेराम काले के हाथों हनुमान मंदिर में पूजन के पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई. वॉलीबॉल स्पर्धा का उदघाटन होते ही विधायक केवलराम काले और भाजपा के आप्पा पाटिल ने वॉलीबाल खेलकर अपना कौशल दिखाया.
म्हारो रंगीलो मेलघाट.
नारदू की यात्रा में स्थानीय कलाकार संगीत पर नाच रहे थे. यह देखकर अचानक विधायक काले ने बांसुरी बजाने वाले से बांसुरी लेकर बजाना शुरू किया. यह देखकर सभी को आश्चर्य हुआ. इतने में आप्पा पाटिल ने ढोलक अपने गले में बांधकर बजाना शुरू किया. यहां से शुरू हुई दोनों की अनोखी जुगलबंदी को देखने व सुननेवाले मंत्रमुग्ध हो गए. यात्रा में उपस्थित लोग भी दौडकर वहां पहुंचे. विधायक काले को लोकनृत्य पर मेलघाट मेड बांसुरी बजाते हुए कभी किसी ने नहीं देखा था,इसलिए सभी को आश्चर्य हो रहा है उनके साथ सरपंच नानक की चतुर सोनोने, आकाश खैरकर, कृष्णकुमार पाटिल, आडा पटेल, उज्वल राठोड, अजयसिंह सेंगर, बंसी सेलुकर, शंकरलाल दहीकर, नंदू भिलावेकर उपस्थित थे.