विधायक केवलराम काले का चिखलदरा में हुआ जंगी स्वागत
* पंस व तहसील कार्यालय को विधायक काले ने दी भेंट
* हर ओर रहा जल्लोषपूर्ण वातावरण, जमकर हुई आतिशबाजी
चिखलदरा/ दि. 25- मेलघाट क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद विधायक केवलराम काले का पर्यटन नगरी चिखलदरा में पहली बार आगमन होने पर उनका चिखलदरा वासियों की ओर से जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया. जिसके तहत विधायक केवलराम काले का नगरागमन होते ही जमकर आतिशबाजी की गई और उन्हें फूलमाला से लाद दिया गया. इस समय विधायक केवलराम काले ने पंचायत समिति व तहसील कार्यालय को भी भेंट देते हुए वहां चल रहे कामकाज की समीक्षा की.
चिखलदरा शहर में पहुंचते ही विधायक केवलराम काले का सबसे पहले पूर्व नप उपाध्यक्ष रूपेश चौबे के प्रतिष्ठान पर आगमन हुआ. जहां पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रूपेश चौबे सहित शैलेश पाल, प्रमोद नाइक, मनोज शर्मा, नारायण येवले, आशीष पाल, आशीष चौबे, कृष्णा हेगडे, प्रमोद शनवारे, तिलक मिश्रा, महेन्द्र पचोरी व साबूलाल दहीकर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. यहां पर विधायक काले की अगवानी करते हुए जमकर आतिशबाजी भी हुई. जिसके बाद विधायक केवलराम काले अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पर नायब तहसीलदार देवगडे ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया. इस समय तहसील कार्यालय में उपस्थित नागरिकों की समस्या को सुनते हुए विधायक केवलराम काले ने समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किया तथा वे पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे. जहां पर पंस के गट विकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकले ने विधायक काले का स्वागत किया. यहां पर भी विधायक काले ने उपस्थित लाभार्थियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याएं हल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. इसके उपरांत विधायक केवलराम काले ने देवी पाइंट जाकर मां अंबादेवी के दर्शन किए और वे अपने अगले दौरे पर रवाना हुए.
दो दिन खरीदी बिक्री व एसडीओ कार्यालय हो चिखलदरा में
विधायक केवलराम काले से चिखलदरा के होटल व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने तहसील कार्यालय में मुलाकात करते हुए उन्हें बताया कि क्षेत्र का एसडीओ कार्यालय तथा खरीदी बिक्री कार्यालय धारणी तहसील में है. यहां आने जाने में चिखलदरा शहर व तहसीलवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. अत: दोनों कार्यालयों को प्रति सप्ताह दो दिन चिखलदरा में शुरू रखा जाना चाहिए ताकि चिखलदरा तहसीलवासियों को इसका लाभ मिले तथा उनके पैसे व समय की बचत हो. इस मांग पर विधायक केवलराम काले ने सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया.