विधायक केवलराम काले ने महावितरण अधिकारियों फटकारा
सुचारु बिजली आपूर्ति के दिए कडे निर्देश
धारणी /दि. 17– आदिवासी बहुल मेलघाट में सबसे ज्वलंत व आर्थिक जीवन से जुडी समस्या यानी महावितरण कंपनी के गैरमामलो की है. जिसमें परिसर में कम दबाव की बिजली आपूर्ति किए जाने से परिसर के नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. नागरिकों की समस्या को लेकर भाजपा विधायक केवलराम काले ने महावितरण के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर बिजली की समस्या के संदर्भ में अधिकारियों को फटकार लगाई और परिसर में सुचारु बिजली आपूर्ति के कडे निर्देश दिए. जिससे अधिकारियों में खलबली मच गई.
धारणी उपविभागीय अधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी प्रियवंदा म्हाडदलकर की उपस्थिति में 13 दिसंबर को एसडीओ कार्यालय के सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में विधायक केवलराम काले ने विविध समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश दिए. बैठक में पूर्व जिप सदस्य श्रीपाल पाल, रमेशपंत जिराफे, दुर्योधन जावरकर, रोहित पाल, राजेश माली के साथ शासकीय अधिकारी, आदिवासी किसान, सामाजिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में इन कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्यालयों में हो रही गडबडियों को विधायक काले के समक्ष रखा.
* महावितरण के खिलाफ आक्रोश
मेलघाट में रबी फसलों की बुआई का काम चल रहा है. ऐसे में पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति आवश्यक है. किंतु मेलघाट के धारणी उपविभाग के 170 गांवों में कम दबाव में बिजली की आपूर्ति शुरु रहने से किसानों पर संकट मंडरा रहा है. पुराने उपकरणों और डायरेक्ट कनेक्शन की वजह से बिजली ग्राहकों व किसानों को कम दबाव की मांग सहनी पड रही है. इस विषय में अनेक किसानों ने वास्तविकता बताते हुए बैठक में महावितरण के खिलाफ रोष व्यक्त किया. जिसमें भाजप विधायक केवलराम काले ने उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाई और सुचारु बिजली आपूर्ति के कडे निर्देश दिए.