विधायक खोडके के हाथों वर्धासा आप्पा ले आऊट- प्रतीक नगर के विकास कामों का भूमिपूजन
7 लाख 83 हजार रुपए निधि से होगा रास्ते का मजबूतीकरण
अमरावती/दि.15- स्थानीय वर्धासा आप्पा ले-आऊट व प्रतीक नगर-सात बंगला- न्यू आइटीआइ रोड में विकास कामों का भूमिपूजन विधायक सुलभाताई खोडके के हाथों 15 जुलाई को किया गया. प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव स्थित वर्धासा आप्पा ले आऊट के 7 लाख 83 हजार रुपए निधी से होने वाले काम अंतर्गत रास्ते का मजबूतीकरण करने हेतु विधायक खोडके ने कुदाल मारकर औपचारिकता निभाई. साथ ही इस समय विकासकामों के नामफलक का उनके हाथों अनावरण किया गया. दरमियान उन्होंने स्थानीय परिसर के नागरिकों की समस्याएं जानने के साथ ही आगामी समय में निराकरण करने की बात कही. इसी तरह प्रभाग क्र. 2 के प्रतीक नगर व सात बंगला- न्यू आइटीआइ रोड परिसर स्थित 88 लाख रुपए निधि से होने वाले क्रांक्रिट नाली व सीडी वर्क बांधने के विकासकामों का भूमिपूजन किया.
इस अवसर पर यश खोडके, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, योगेश सवई, मनपा उपअभियंता जयंत कालमेघ, अभियंता आनंद जोशी, ठेका अभियंता अंकुर डवरे, स्वास्त्य निरीक्षक परीक्षित गोरले, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, भैयासाहेब पडोले, शुभम पारोदे, प्रवीण पारडे, संजय वानखडे, अनिलकुमार नागबौद्ध, विजय इंगले, किसन आठवले, चंद्रशेखर चांदूरे, राजू रौराले, विशाल इंगोले, किशोर गडलिंग, रमेश खडसे, निलेश मोहोड, नितिन उर्फ छोटू खंडारकर, अजय वानखडे, प्रदीप पडोले, गजानन गावंडे, माधवराव बावनकर, विठ्ठल शिंदे, सचिन टिंगणे, पांडुरंग गुल्हाने, सुखदेव पांडे, संजय कदम, सोमेश्वर चोखट, शालिकराम राऊत, भारत दीघडे, त्र्यंबकराव कालबेंडे, प्रमोद देशमुख, रमेश गिरी, राजेश गवली, संजय वाटाणे, दादाराव वानखडे, सुशील भाकरे,अण्णा वानखडे,देवेंद्र पर्वतकर,नंदकिशोर खवले, उमेश रायबोले,निलकंठ ढोणे,प्रशांत टिंगणे, सतीश राऊत, अशोक खांडेकर, मुकुंद भंडारे,सचिन टिंगणे,प्रदीप शेरेकर,भीमराव इवणे,गोविंद मोहोड, मोहन निकोडे, आशीष धोंडे, एम.एस. गोहत्रे, गजानन तायडे, पी.डी. आडे, दिनेश डोंगरे, एस.बी. राऊत, सारंग देशमुख, ऋतुराज राऊत, आकाश हिवसे, अभिजीत लोयटे, संकेत बोके, प्रथमेश बोके, अजिंक्य धोटे, सागर इंगले, अक्षय पलसकर, संदीप औशिकर, नीलिमा दंडाले, प्रतीक्षा लांडगे,कुसूम वर्धे, ज्योती मनोहर, सत्यशाली वानखडे, वनिता कालबांडे,ज्योती भंडारे,ज्योती सुरंगलकर,वैशाली खोब्रागडे, बोरकर, प्रीती टिंगणे, वैशाली टिंगणे, कल्पना खोब्रागडे, बबिता गारोेडे, कल्पना चौकट, नम्रता खांडेकर, कल्पना जोंधले आदि सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
—