अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक खोडके ने बजट को बताया सर्वसमावेशक

अमरावती/ दि. 10-शहर की विधायक सुलभा खोडके ने आज प्रस्तुत राज्य के अर्थ संकल्प को विकास का समन्वय साध्य करनेवाला और सर्वसमावेशक बतलाया. उन्होंने कहा कि वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार द्बारा बजट के माध्यम से सामान्य जनता को न्याय देने का प्रयत्न किया गया है. उन्होंने कहा कि अमरावती का बेलोरा विमानतल आगामी 31 मार्च से यात्री विमानों की उडान शुरू करने जा रहा है. यह घोषणा स्वागतयोग्य है. इससे अमरावती की प्रगति को पर लगेंगे. उसी प्रकार दर्यापुर में नई कोर्ट इमारत की घोषणा हुई है. नदी जोडो परियोजना से अमरावती को जलसमृध्दि होनेवाली है.
विधायक खोडके ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए 3939 करोड का व्यय प्रस्तावित है. जिससे 1 करोड 30 लाख परिवारों को नल कनेक्शन दिए जायेंगे. बजट की एक और घोषणा 5 किमी के दायरे में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना है. इसके लिए विशेष कार्यक्रम लागू होगा. फुले स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अस्पतालों की संख्या बढाने का भी ऐलान वित्त मंत्री ने किया है. राकांपा अजीत पवार गट की नेता सुलभा खोडके ने उन्हें बताया कि अनुसूचित जाति की योजनाओं हेतु पिछले वर्ष की तुलना मेें 40 प्रतिशत अधिक प्रावधान किया गया है. ऐसे ही लेक लाडकी योजना अंतर्गत 1 लाख 13 हजार लाभार्थियों को सीधे लाभ दिया गया है. आगामी वित्त वर्ष मेें इस योजना पर 50 करोड का खर्च प्रस्तावित किया गया है. सुलभा खोडके ने कहा कि लडकियों की प्रोफेशनल शिक्षा को प्रोत्साहन देने, उनकी फीस में 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति देने की घोषणा भी ऐतिहासिक व क्रांतिकारी है.

Back to top button