अमरावतीमहाराष्ट्र

उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विधायक खोडके ने किया अभिनंदन

मुंबई निवासस्थान पर नवनिर्वाचित विधायकों से किया संवाद

अमरावती/दि.10-अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुलभा संजय खोडके ने महाराष्ट्र विधानसभा दिसंबर- 2024 तीन दिवसीय विशेष अधिवेशन निमित्त मुंबई में है. मुंबई दौरे पर रहते दौरान विधायक खोडके ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे सहित वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर संवाद किया. महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर छटवीं बार उपमुख्यमंत्रीपद पर विराजित होने पर राकांपा नेता अजित पवार का विधायक सुलभा खोडके ने अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी.
महाराष्ट्र की राजनीति में सर्वाधिक समय तक उपमुख्यमंत्री बनने का बहुमान व कीर्तिमान अजितदादा पवार को मिला है. हाल ही में हुए विधानसभा आम चुनाव 2024 में अजितदादा पवार के नेतृत्व की राकांपा ने 58 सीटों पर जीत हासिल कर महायुति सरकार में सहभागिता दर्ज की है. 15 वें विधानसभा में भी राकांपा के गुटनेता के रूप में अजित पवार का चयन हुआ है. दौरान विधायक सुलभा खोडके ने राकांपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भेंट व संवाद कर हाल ही में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. इस अवसर पर राकांपा के नवनिर्वाचित विधायक छगनराव भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, अदिती तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल, हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवल, प्रतापराव पाटिल चिखलीकर, राजू नवघरे, राजेश विटेकर, नितिन पवार, ज्ञानेश्वर कटके, दत्तात्रय भरणे, माणिकराव कोकाटे, दिलीप बनकर, सरोज अहिरे, हीरामन खोसकर, दौलत दरोडा, सना मलिक, शंकर मांडेकर, सुनील शेलके, अन्ना बनसोडे, चेतन तुपे, डॉ. किरण लाहमटे, आशुतोष काले, काशीनाथ दाते, संग्राम जगताप, विजय सिंह पंडित, प्रकाश सोलंके, बाबासाहेब पाटिल, सचिन पाटिल, मकरंद पाटील, शेखर निकम, राजकुमार बडोले, धर्मरावबाबा आत्राम, इंद्रनील नाईक, राजू कारेमोरे, मनोज कायंदे आदि विधायक उपस्थित थे.

Back to top button