अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक खोडके दंपति ने मनपा अधिकारियों की ली क्लास

ससंनर के विकास कामों का लिया जायजा

* नाली के बहाव व रास्तों की उपयोगिता पर जोर
* विकास फंड का आवंटित क्षेत्र में ही प्रयोग हेतु निर्देश
अमरावती/दि.4 – अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके द्वारा आज एक साथ मनपा मुख्यालय पहुंचकर शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर मनपा अधिकारियों की क्लास ली गई और दोनों विधायकों ने मनपा अधिकारियों को विकास कामों के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए.
इस समय विधायक खोडके दंपति द्वारा सबसे पहले तो यह देखा गया कि, सहायक संचालक नगर रचना कार्यालय द्वारा विकास कामों के नियोजन पर हकिकत में अमल किया जा रहा है अथवा नहीं या फिर सारा नियोजन केवल दस्तावेजों पर ही है. इसके साथ ही विधायकद्वय सुलभा खोडके व संजय खोडके का यह भी कहना रहा कि, शहर के विभिन्न प्रभागों में बनाई जानेवाली नालियों के उतार की ओर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि नालियों से होकर बहनेवाली पानी का बहाव बराबर रहे. इसके साथ ही विधायक खोडके दंपति ने अमरावती शहर में बनाए जानेवाले रास्तों की उपयोगिता का मुद्दा भी उपस्थित किया और कहा कि, शहर में भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित चौडाई वाली सडकों का निर्माण किया जाना चाहिए. जिसके तहत जहां पर 7 मीटर व 9 मीटर वाली सडकें मंजूर है, वहां पर उसी चौडाई वाली सडकों का निर्माण किया जाए और सडकों की चौडाई के साथ कोई समझौता न किया जाए, अन्यथा आगे चलकर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति का सामना करना पड सकता है.
इसके साथ ही विधायकद्वय संजय खोडके व सुलभा खोडके ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि, जिस क्षेत्र के विकास कामों हेतु विकास निधि मंजूर हुई है, उसे उसी क्षेत्र के विकास कामों हेतु आवंटित करते हुए प्रयोग में लाया जाना चाहिए और किसी एक प्रभाग व क्षेत्र हेतु आवंटित विकास निधि को किसी अन्य प्रभाग व क्षेत्र के विकास कार्य हेतु आवंटित नहीं किया जाना चाहिए.
इस बैठक में विधायकद्वय संजय खोडके व सुलभा खोडके के साथ मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, महेश देशमुख, नगर रचना अधिकारी वाघाडे, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, रायुकां पदाधिकारी यश खोडके तथा योगेश सवई सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button