अमरावतीमहाराष्ट्र

एकता आभूषण में ‘द सिल्वर पैलेस’ का विधायक खोडके के हाथोंं भव्य शुभारंभ

‘पुराना दो नया ले जाओ ...’ का एहसास करवाता मकर संक्रांति का उत्सव

* चांदी के बर्तन व ज्वेलरी की नई श्रृंखला
अमरावती/ दि. 3-गहना सोने का हो या चांदी का, महिलाओं के लिए अत्यंत पसंदीदा होता है, जिसे जितना भी देखेंगे उतना ही कम लगता है. एकता आभूषण ने इस भव्य वास्तु में द सिल्वर पैलेस की शुरूआत कर महिला ग्राहको को एक ही छत के नीचे सोने तथा चांदी के गहने खरीदने का अवसर प्रदान किया है. इसके साथ ही फिलहाल जो मकर संक्राति का पर्व जारी है. उसमें हर महिला पुराना देकर नया लाने की कोशिश करती है. ऐसे में एकता आभूषण का यह द सिल्वर पैलेस महिलाओं के लिए पुराना दो नया ले जाओ की पेशकश की तरह है, यह बातें विधायक सुलभा खोडके ने कहीं. शहर के हदयस्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित एकता आभूषण अपने प्रिय ग्राहकों क लिए कुछ न कुछ नया पेश करने की कोशिश करता रहता है. इस कडी में सोने व हीरों की ज्वेलरी के साथ- साथ चांदी में एकदम नई डिजाइनों की श्रृंखला ‘द सिल्वर पैलेस’ की रविवार की शाम 6.15 बजे ग्राउंड फ्लोर पर विधायक सुलभा खोडके के करकमलों द्बारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर विधिविधान से उद्घाटन किया गया.
विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि यहा महिलाओं को आसानी पैसों की बचत करने बीसी की सेवा शुरू की है. इस सेवा के कारण अब महिलाओं को बढती महंगाई में सोने के आभूषण खरीदारी का आनंद मिल रहा है वह सराहनीय है. यह कहते हुए उन्होंने सभी महिलाओं को तीलगुड घ्या गोड- गोड बोला … के साथ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर सोनिया अटलानी ने कहा कि, सन 1889 से एकता आभषण ग्राहकों की सेवा में निरंतर कार्यरत है. इस सफर में ग्राहक के रूप में हमारा साथ देनेवाले सभी का हम आभार व्यक्त करते है. भविष्य में भी इसी प्रकार साथ निभाने का आवाहन उन्होंने किया. ‘द सिल्वर पैलेस’ में चांदी के उच्च क्वालिटी के 100 फीसदी प्योर सभी प्रकार के बर्तन व मूर्तिया खरीदी जा सकती है. पायल, जोडवे, बिदिंया, चेन,ब्रेसलेट, कडा, मंगलसूत्र, पानी की बोतल, सिल्वर पेन, सिल्वर चश्मे तथा अन्य बहुत सारे नये गिफ्ट आर्टिक्ल्स यहां एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए है. मेकिंग भी बहुत किफायती 5 रूपए ग्राम से शुरू है. रविवार को उद्घाटन पश्चात महिला ग्राहकों के लिए एकता आभूषण की ओर से मकर संक्रांति निमित्त हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने गीत संगीत का आनंद लेते हुए एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर मकर संक्रांति में तिल- गुड देकर एकता आभूषण की ओर से दी गई भेंट वस्तुएं स्वीकार की.
वर्ष 1989 से एकता ग्रुप की चारों शाखाओं में ें ग्राहक विश्वास के साथ पहुंचकर संतुष्टि के साथ खरीदी कर रहे हैं. अन्य शाखाएं यवताल, अकोला और परतवाडा शो- रूम के संचालक राजेश, मोहित, तुषार अटलानी केसाथ महेश अटलानी, हर्षिता अटलानी,हर्षिता अटलानी, मैनेजर विजय मोटवानी, नरेंद्र गावंडे, नरेंद्र पडोले के साथ एकता आभूषण का पूरा स्टाफ एवं महिला ग्राहक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूजा भारती ने किया. साथ ही विधायक सुलभा खोडके का स्वागत सोनिया अटलानी व प्रज्ञा राउत ने किया.

Back to top button