* होगी अनेक खेल स्पर्धाएं
अमरावती/दि.03– विधायक सुलभा खोडके ने विद्यापीठ के पास नए जिला खेल संकुल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उन्होंने वहां उपलब्ध सेवा सुविधा देखी. खोडके ने कहा कि सिंथेटिक स्पोर्ट यार्ड विकसित किया जाएगा, ताकि यहां विविध खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा सके.
उनके साथ यजमान तथा प्रदेश राकांपा उपाध्यक्ष एवं विधानमंडल संयोजक संजय खोडके भी थे. विधायक ने खेल संकुल में निर्माणधीन भवन का अवलोकन किया. इनडोअर, मल्टीपर्पज हॉल, आवश्यक खेल सुविधा और वालकम्पाउंड के काम का ऑन दी स्पॉट अवलोकन किया. खोडके ने जॉगिंग ट्रैक, शेड, पेयजल, पूरक विद्युत व्यवस्था, बैरिकेटिंग, चेनलिंक, फेसिंग के काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अच्छी आसन व्यवस्था, ग्रील गेट, वॉटर कूलर की व्यवस्था करने कहा. उन्होंने फंड उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया. शूटिंग रेंज और धनुर्विद्या हेतु आर्चरी रेंज के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया.
यश खोडके, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी-संतोष विघ्ने, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के ( विद्युत) कार्यकारी अभियंता व्ही.एन.दारव्हेकर, उपअभियंता श्रीकृष्ण गोमकाले, शाखा अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी, विद्युत कंत्राटदार मनोज ठक्कर, सिव्हिल कंत्राटदार-गिरीश जालान, माजी महापौर एड. किशोर शेळके,महानगरपालिका स्थायी समिती के पूर्व सभापती-अविनाश मार्डीकर, राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष अध्यक्ष प्रशांत डवरे, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज राऊत, भोजराज कालेे, अशोकराव हजारे, आनंद मिश्रा, मनोज केवले, दिलीप शिरभाते, प्रवीण ईचे, योगेश सवाई, सुनील रायटे, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, एड. सुनील बोले, एड. अमित जामठिकर, मनोहर रहाटे, बबन चव्हाण, श्रीकांत टेकाडे, दिनेश देशमुख, जीतेंद्रसिंह ठाकूर, दिनेश देशमुख, जुंमा हसन नंदावाले, उमेश बांबल, गोपाल चिखलकर, शक्ती तिडके, प्रशांत यावले, विलास देठे,दत्तात्रय धर्माले, राजू खोरगडे, निलेश शर्मा, श्रीकांत झंवर, मनीष इंगोले, प्रशांत यावले, अजय कोलपकर, हबिबखान ठेकेदार, सय्यद साबीर, अब्दुल सत्तार राराणी, सनाउल्लाह सर, बबलू अंपायर, वहिद शाह, नदिममुल्लाह सर, मोईन खान, डॉ. करीम शाह, कदिरभाई कुरेशी, आसिफ सर,सारंग देशमुख, आकाश हिवसे,संकेत अलसपुरे, मनीष पाटील, जयेश सोनोने आदि उपस्थित थे.