अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के टूरिस्टों हेतु विधायक खोडके सक्रिय

डीसीएम पवार को भेजे संदेश

* होटल टयूलिप लैंड में अटके हैं पर्यटक
अमरावती/ दि. 23 – पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में मची अफरा तफरी के बीच अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने उन्हें संपर्क करनेवाले पर्यटकों की सलामती के लिए कदम उठाए हैं. खोडके ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को चिट्ठी भेजकर मंगला साहेबराव बोलके और उनके साथी पर्यटकों के सकुशल लौटने की व्यवस्था की गुहार लगाई है. मंगला बोलके के साथ दो पुरूष सहित 10 लोग हैं. जो श्रीनगर के होटल टयूलिप लैंड में अटके हैं.
बता दें कि मंगला बोलके यातायात पुलिस सिपाही है. पहले वे विधायक सुलभा खोडके की निजी सुरक्षा गार्ड रही हैं. ऐसे में बोलके ने कश्मीर में आतंकी हमले के बाद वहां फंस जाने की सर्वप्रथम जानकारी विधायक खोडके को दी. खोडके ने सभी टूरिस्ट की सूची डीसीएम पवार को ईमेल की है. उनकी सही सलामत वापसी के लिए राज्य शासन प्रयत्न कर रहा हैं. मंगला बोलके के साथ राजेश उमेकर, प्रथम गायकवाड, अनन्य गायकवाड, छाया देशमुख, सिध्दी सोनारे, सारिका चौधरी, लक्ष्मी उमेेकर, क्रिषानी उमेकर, चंदा लांडे, पूनम लांडे आदि पर्यटक कश्मीर में अटके हैं.

Back to top button