अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक खोडके ने किए अनेक शिवालयों में दर्शन पूजन

महाशिवरात्रि को बताया उर्जा देनेवाला उत्सव

अमरावती/दि. 26– शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने महाशिवरात्रि उपलक्ष्य आज नगर के विभिन्न शिवालयों में दर्शन पूजन किए. उसी प्रकार शिवरात्रि को उर्जा देनेवाला उत्सव निरूपित किया.
उन्होंने अर्जुन नगर के कुर्रेआप्पा लेआउट, शकुंतला कालोनी के ओम शिवसाई देवस्थान, हेमंत विहार के शिव मंदिर, कठोरा रोड स्वावलंंबी नगर और अन्य शिव मंदिरों में दर्शन किए. उसी प्रकार प्रसाद वितरण में भी सहयोग किया. मंदिर पदाधिकारियों ने विधायक सुलभा खोडके और यश खोडके का स्वागत किया. शिव भक्त परिवार बडी संख्या में उपस्थित था. हर – हर महादेव और जय-जय शिवशंकर का जयघोष चलता रहा.

Back to top button