अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक खोडके ने की विश्वकल्याण की प्रार्थना

प्रबंधन कमेटी ने किया सत्कार

खालसा पंथ स्थापना दिवस यानी बैसाखी के पावन पर्व पर विधायक सुलभा खोडके एवं विधायक संजय खोडके ने बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका. यह पर्व सिख बंधुओं के जीवन में सुख, समृद्धि व आनंद का प्रतीक है, ऐसा कहकर विधायक खोडके दंपत्ति ने सिख बंधुओं की खुशी में शामिल होकर बैसाखी मनाई. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा कमेटी की ओर से विधायक खोडके दंपत्ति को सिरोपा देकर सत्कार किया गया. विधायक खोडके ने इस समय श्री गुरुग्रंथसाहिब के दर्शन लेकर विश्वकल्याण हेतु प्रार्थना की.

Back to top button