अमरावती

श्रीं के सामूहिक पारायण स्थल को विधायक खोडके ने दी भेंट

सहकार नगर में आयोजन

अमरावती / दि. १०- सहकार नगर में श्री संत गजानन महाराज भक्त सेवा समिति व श्री संत गजानन पारायण गु्रप की ओर से हरि भक्त पारायण संतकवी श्री दासगणू महाराजकृत श्री गजानन विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण समारोह का आयोजन किया गया है. गुरुवार की सुबह ९ बजे विधायक सुलभा खोडके ने सामूहिक पारायण स्थल को भेंट देकर अनंतकोटी ब्रह्मांडनायक राजाधिराज योगीराज परब्रह्म सचितानंद भक्तिप्रतिपालक समर्थ सद्गुरु श्री संत गजानन महाराज की प्रतिमा का पूजन कर श्रीं के दर्शन का लाभ लिया. तथा सद्गुरु भक्तों व विश्वकल्याण की प्रार्थना की. इस अवसर पर सेवा समिति व पारायण ग्रुप के सदस्यों ने सालभर चलाये जाने वाले उपक्रम और कार्यक्रमों के आयोजन संदर्भ में जानकारी दी. इस अवसर पर अरुण निंबालकर, आनंद वालकडे, श्याम साबले, मनोज डवरे, मनीष पावडे, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर,अविनाश पारडे,निखिल फाटे,गजुभाऊ तंवर, वर्षा निंबालकर, अरुंधती वालकडे, वंदना वाकोडे, ज्योती चुडे, छाया कापडे, वैशाली पावडे, विजया निंभोरकर, वैशाली पेठे सहित श्री संत गजानन महाराज भक्त सेवा समिती व श्री संत गजानन महाराज पारायण ग्रुप के सभी सदस्य व पदाधिकारी, आमंत्रित सदस्य उपस्थित थेे.

Back to top button