मनपा के सरकारी स्तर पर प्रलंबित विषयों की विधायक खोडके ने की समीक्षा
विभिन्न विभाग प्रमुखों से जानकारी ली, आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – इस समय चहुंओर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फैला हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए अमरावती मनपा द्वारा तमाम आवश्यक उपाययोजनाएं की जा रही है. किंतु मनपा की जरूरत से संबंधित कई विषय सरकारी स्तर पर प्रलंबित पडे है. ऐसे में मनपा को अपना कामकाज जारी रखने में काफी हदतक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने गत रोज सरकारी विश्रामगृह में एक बैठक बुलायी. जिसमें सरकारी स्तर पर प्रलंबित रहनेवाले विषयों के संदर्भ में मनपा के विभिन्न विभाग प्रमुखों से जानकारी ली गई. साथ ही मनपा द्वारा किये जानेवाले कामों की समीक्षा करते हुए शहर के नागरिकों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश भी दिया गया.
इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने कोरोना काल में अपने कामों को बडी जवाबदारी और जिम्मेदारपूर्ण ढंग से करने के लिए मनपा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आशावर्करों और सफाई कामगारों का अभिनंदन किया. साथ ही कहा कि, मनपा के जितने भी कार्य और विषय सरकारी स्तर पर प्रलंबित पडे है, उन्हें जल्द से जल्द गतिमान करने के लिए तमाम प्रयास किये जायेंगे. इस बैठक के दौरान विधायक सुलभा खोडके ने रमाई आवास योजना, जलापूर्ति योजना, शिवटेकडी व वडाली सौंदर्यीकरण, फिशरी हब, सडक दुरूस्ती, पीएम आवास योजना आदि के साथ ही शहर की साफसफाई एवं मनपा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शालाओं की दुरूस्ती जैसे विषयों पर भी चर्चा की और मनपा अधिकारियों से कहा कि, वे सरकारी स्तर पर प्रलंबित रहनेवाले कामों एवं जनसमस्याओं के निराकरण में पेश आ रही दिक्कतों के संदर्भ में उनसे कभी भी संपर्क कर सकते है.